सहरसा :बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. सूरज आग उगल रहा है. बिहार के कई शहरों में पारा 44 का पार पहुंच गया था. सहरसा जिले में भी मौजूदा समय में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस है. ऐसे में गर्मी की वजह से छात्रावास में रहकर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. गर्मी की वजह से राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय की तकरीबन एक दर्जन से ऊपर छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. सभी छात्राओं को इलाज के लिए फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- Heat Wave Alert : बिहार के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट, 5वीं तक स्कूल बंद, जानिए हीटवेव से कब मिलेगी राहत
आवासीय विद्यालय की 12 लड़कियां गर्मी के चलते बीमार: मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्राएं अपने-अपने क्लास रूम में पढ़ाई कर रहीं थीं. उसी दौरान क्लास 6 में पढ़ने वाली छात्रा अचानक क्लास रूम में बेहोश होकर गिर गयी. उसके बाद धीरे-धीरे और छात्रा की तबीयत खराब होने लगी. किसी को पेट में दर्द, किसी को लूज मोशन, किसी को उल्टी तो किसी को पेट में दर्द होने लगा. उसके बाद शिक्षिका रुपमा के द्वारा छात्रा की तबीयत खराब होने को लेकर प्राचार्य को सूचना दिया गया. सूचना मिलते ही फौरन प्राचार्य भूपेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा सभी छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
'गर्मी की वजह से बिगड़ी तबीयत': छात्रा स्वीटी कुमारी की माने तो गर्मी के वजह अचानक पेट में दर्द, लूज मोशन, उल्टी होने लगी. वहीं दूसरी छात्रा मोनिका राज ने बताया कि हम लोगों को अत्यधिक गर्मी की वजह से तबीयत खराब हो गयी है. किसी को पेट में दर्द, किसी को सिर में दर्द, किसी को उल्टी हो रही है. अभी हमलोग अस्पताल आये हैं.वहीं, शिक्षिका रुपमा की मानें तो गर्मी अत्यधिक पड़ रही है, जिसके वजह से छात्रा बेहोश होकर गिर गयीं थीं. जिसको अस्पताल लेकर आये और ट्रीटमेंट करवा रहे हैं.
''एक बच्ची नर्वस हुई थी. जिसकी जानकारी शिक्षिका के द्वारा दी गयी. उसके बाद फ़ौरन बाइक पर बच्ची को बैठाकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाये जहां इलाजरत है. इसके अलावा दस बारह बच्ची भी अस्पताल गयीं, जिसमें किसी बच्ची को पेट में दर्द, किसी को कमजोरी फील हो रहा था. किसी को माथा में दर्द हो रहा था तो वो लोग भी अस्पताल गयी हैं.''- भूपेन्द्र यादव, प्राचार्य