सहरसा: खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा का बचाव किया है. सहरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने मनोज झा के द्वारा ठाकुर का कुआं कविता पाठ पर मचे घमासान पर कहा कि उनका बयान नहीं सुना हूं, लेकिन जिस तरह से प्रतिक्रिया आ रही है उससे लगता है कि कुछ आपत्तिजनक कहा होगा. खगड़िया सांसद ने कहा कि मनोज झा से ज्यादा खराब बयान रमेश बिधूड़ी का है.
इसे भी पढ़ेंः Thakur Vs Brahmin Dispute : मनोज झा के 'ठाकुर' वाले तालाब में सियासत की डुबकी, बचाव में उतरे लालू
"मनोज झा काफी पढ़े लिखे आदमी हैं. उनका भाषण एनडीए में भी रहकर सुनते हैं, क्योंकि काफी अच्छा बोलते हैं. पर अभी सही में क्या बोले हैं, नहीं सुना हूं. बहुत लोग बहुत मायने निकालते हैं. उनका भाव कभी भी किसी के सेंटीमेंट को हर्ट करने का नहीं रहा होगा. फिर भी यदि जुबान से कुछ निकल गया होगा तो."- चौधरी महबूब अली कैसर, सांसद
बिधूड़ी ने पूरे कौम को गाली दीः एनडीए सांसद ने कहा कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा. उससे (मनोज झा) सौ गुना ज्यादा तो उसने कहा. पर आप तो कोई प्रतिक्रिया नहीं ले रहे हैं. रमेश बिधूड़ी ने तो पार्लियामेंट में पूरे कौम को गाली बकी है, उसपर तो सौ गुना ज्यादा प्रतिक्रिया आनी चाहिए. महबूब अली कैसर ने कहा कि लोकसभा हो या राज्यसभा जाति विशेष को लेकर कुछ भी ऐसा नहीं बोलना चाहिये जिससे सेंटीमेंट हर्ट हो.