सहरसा:बिहार के सहरसा में नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Elections) में वोटिंग के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. बनगांव नगर पंचायत में नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार यानी 18 दिसंबर की सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. जिसमें वोटिंग के दौरान कतार में खड़े एक मतदाता की अचानक मौत की खबर है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड 12 निवासी 55 वर्षीय मो. अख्तर हुसैन वोटिंग के लिए मदरसा स्थित बूथ पर गये हुए थे. तभी वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गयी.
ये भी पढ़ें-Bihar Municipal Election 2022 : निकाय चुनाव में 3 बजे तक 47% मतदान, गया के इमामगंज में वोटिंग खत्म
सहरसा में वोट करने गए एक व्यक्ति की मौत :बताया जाता है कि मतदान के लिए मो. अख्तर कतार में लगे थे तभी अचानक बेहोश होकर वे मतदान केंद्र पर गिर गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. आनन-फानन में उन्हें सहरसा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य थे. वे एक छोटा दुकान चला कर परिवार का गुजार बसर करते थे उनकी मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय पूर्व सरपंच मो. मुस्ताक और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.