सहरसा: बिहार के सहरसा में सड़क हादसे में युवक की मौत (Man Died In Road Accident At Saharsa) हो गई है. सहरसा-मधेपुरा एनएच 107 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने पान दुकानदार को साइकिल से मंदिर जाते समय कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:नालंदा में हाइवा और जुगाड़ गाड़ी में जोरदार टक्कर, 2 मजदूरों की मौत.. 5 घायल
सड़क हादसे में पान दुकानदार की मौत: दरअसल, यह सड़क हादसा दुर्गापूजा के पहले दिन का है. जहां सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव के एनएच 107 (Accident On NH 107 In Saharsa) सड़क से सटे बजरंगबली मंदिर में आते समय डुमरैल गांव निवासी उमेश यादव को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मृतक के परिजन ने दी जानकारी: मृतक के चाचा विरेंद्र प्रसाद यादव और सगे भाई दिनेश यादव ने बताया कि उमेश डोली पेट्रोल पंप के निकट पान दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. बताया कि वह प्रतिदिन सुबह 6 बजे साइकिल से घर से पटुआहा गांव जाकर एनएच 107 से नजदीक में स्थित बजरंगबली मंदिर पहुंच जाता था. वहां मंदिर में भगवान को प्रणाम करने के बाद अपनी पान दुकान जाकर खोलता था. जहां देर शाम तक दुकानदारी करने के बाद घर में पहुंचेता था. उसके दो बेटे और एक बेटी है. जिनमें एक पुत्र विकलांग है. उनकी जमा पूंजी की अधिकतर राशि विकलांग पुत्र के इलाज में ही खर्च हो रहा था.