बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में पान दुकानदार को ट्रक ने कुचला, आक्रोशित लोगों ने की सड़क पर आगजनी - कहरा अंचलाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद

सहरसा में दशहरा के पहले दिन ही मंदिर जाते समय पान दुकानदार को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पढे़ं पूरी खबर..

Man Died In Road Accident At Saharsa
Man Died In Road Accident At Saharsa

By

Published : Sep 27, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 8:01 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में सड़क हादसे में युवक की मौत (Man Died In Road Accident At Saharsa) हो गई है. सहरसा-मधेपुरा एनएच 107 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने पान दुकानदार को साइकिल से मंदिर जाते समय कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:नालंदा में हाइवा और जुगाड़ गाड़ी में जोरदार टक्कर, 2 मजदूरों की मौत.. 5 घायल

सड़क हादसे में पान दुकानदार की मौत: दरअसल, यह सड़क हादसा दुर्गापूजा के पहले दिन का है. जहां सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव के एनएच 107 (Accident On NH 107 In Saharsa) सड़क से सटे बजरंगबली मंदिर में आते समय डुमरैल गांव निवासी उमेश यादव को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मृतक के परिजन ने दी जानकारी: मृतक के चाचा विरेंद्र प्रसाद यादव और सगे भाई दिनेश यादव ने बताया कि उमेश डोली पेट्रोल पंप के निकट पान दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. बताया कि वह प्रतिदिन सुबह 6 बजे साइकिल से घर से पटुआहा गांव जाकर एनएच 107 से नजदीक में स्थित बजरंगबली मंदिर पहुंच जाता था. वहां मंदिर में भगवान को प्रणाम करने के बाद अपनी पान दुकान जाकर खोलता था. जहां देर शाम तक दुकानदारी करने के बाद घर में पहुंचेता था. उसके दो बेटे और एक बेटी है. जिनमें एक पुत्र विकलांग है. उनकी जमा पूंजी की अधिकतर राशि विकलांग पुत्र के इलाज में ही खर्च हो रहा था.

खलासी चला रहा था ट्रक:उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रक चालक उस समय खलासी से ट्रक चलवा रहा था. जिसके बाद ट्रक की पहचान और चालक की पहचान कर ली गई है. बताया कि ट्रक संख्या 19 डी 8972 के मालिक पटुआहा गांव निवासी पप्पू झा हैं.

अंचलाधिकारी ने किया उचित मुआवजा का ऐलान: कहरा अंचलाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद (Kahra Circle Officer Lakshman Prasad) ने बताया कि 'ट्रक से कुचलकर युवक की मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मृतक के परिजनों को उचित सरकारी मुआवजा दी जाएगी, जल्द ही आपलोगों के पास बड़े पदाधिकारी को भेजा जाएगा'. सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. इस सड़क हादसे के बाद वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.

'ट्रक से कुचलकर युवक की मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मृतक के परिजनों को उचित सरकारी मुआवजा दी जाएगी, जल्द ही आपलोगों के पास बड़े पदाधिकारी को भेजा जाएगा'- लक्ष्मण प्रसाद,अंचलाधिकारी, कहरा

यह भी पढ़ें:पटना में चलती ऑटो पर ताड़ का पेड़ गिरा, तीन की मौत

Last Updated : Sep 27, 2022, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details