बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आनंद मोहन की रिहाई समय की मांग- लवली आनंद - Ananda Mohan's release

पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर विराट इंसाफ रैली का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में बिहार के विभिन जिलों के अलावा अन्य राज्यों से आये लोगों ने इसमें शिरकत की.

लवली आनंद

By

Published : Jun 16, 2019, 9:57 PM IST

सहरसा:'जेल का फाटक टूटेगा, आनंद मोहन छूटेगा' के नारों के साथ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले विराट इंसाफ मार्च आयोजित किया गया. यह मार्च गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णनैय्या हत्याकांड में सजायाफ्ता आनंद मोहन की रिहाई को लेकर निकाली गई. इसमें विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में समर्थकों का काफिला स्थानीय स्टेडियम पहुंचा. हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल और चार चक्का वाहन का काफिला शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए एमएलटी कॉलेज मैदान में पहुंचा. इसके बाद यह एक सभा में तब्दील हो गई.

विराट इंसाफ रैली

बड़ी संख्या में मौजूद थे लोग

भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद बड़ी संख्या में बिहार के विभिन जिलों के अलावा अन्य राज्यों से आये लोगों ने इसमें शिरकत किया. मंच पर पूर्व सांसद लवली आनंद उनके दोनों बेटे चेतन आनंद और अंशुमान आनंद सहित पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व विधयाक आलोक रंजन सहित बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग उपस्थित थे.

लवली आनंद का बयान

आनंद मोहन की रिहाई समय की मांग- लवली आनंद

इस मौके पर पूर्व विधायक सह भाजपा नेता किशोर कुमार मुन्ना ने आनंद मोहन की रिहाई को समय की मांग बताते हुए मंच से अपने भाषण में कहा कि 'जेल का फाटक टूटेगा, आनंद मोहन छूटेगा'. वहीं, पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई समय की मांग है. आप तमाम लोग जानते हैं कि वो निर्दोष हैं. आनंद मोहन की रिहाई को लेकर पूरे बिहार से लोग इस तपती धूप में यहां तक आये हैं. लोग उनको बाहर देखना चाहते हैं. लवली आनंद ने कहा कि पूरे बिहार को उनकी जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details