सहरसा: बिहार केसहरसा में लूटकी खबर सामने आ रही है. जहां एक किराना व्यवसायी से दो बदमाश 18 हजार रुपया नगद लूट (Loot From Grocery Shopkeeper In Saharsa) कर फरार हो गए. वहीं पीड़ित किराना व्यवसायी ने भाग रहे दोनों बदमाशों का पीछा करते हुए सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के पास पकड़ लिया. उसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. भीड़ को देखते हुए व्यवसायी ने फौरन पुलिस को फोन कर बुला लिया और दोनों बदमाशों को उसनके हवाले कर दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा और सराही रोड के पास की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-सहरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार समेत टॉप अपराधी गिरफ्तार
पिस्टल और चाकू दिखाकर लूटपाट:मालूम हो कि दोनों बदमाशों में एक का नाम सुमन कुमार है, जो सिमरी बख्तियारपुर थाना (Simri Bakhtiyarpur Police Station) क्षेत्र के कठडूमर गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरे बदमाश का नाम बीरेंद्र कुमार है, जो सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तिलाठी गांव का रहने वाला है. इस बारे में पीड़ित व्यवसायी ने लिखित आवेदन में बताया है कि वह बरियाही बाजार से अपना घर सराही आ रहा था. उसी दौरान दोनों बदमाशों ने पीछा करते हुए बेंगहा और सराही रोड में पिस्टल और चाकू दिखाकर जेब से 18 हजार नगद रुपये और मोबाइल छीनकर फरार होने लगे.