सहरसाःबिहार के सहरसा में लूट का एक मामला सामने आया है. यहां एक गैस एजेंसी के वेंडर से बदमाशों ने 30 हजार रुपये लूट (Loot from gas vendor in Saharsa) लिये. लूट की यह घटना बनगांव थाना क्षेत्र की है. यहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े आशा गैस एजेंसी के वेंडर को हथियार सटाकर 30 हजार रुपया छीन लिया. मामले की खबर मिलते ही स्थानीय बनगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः Saharsa Loot: पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
हथियार सटाकर गैस वेंडर से लूटा रुपयाः घटना के बारे में लूट पीड़ित मो. सद्दाम आलम ने कहा कि वह भरौली में प्रमोद कुमार सिंह को गैस देने के लिए गया था. गैस देकर वह वापस लौट रहा था. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पहले ओवरटेक किया. फिर उसे हथियार दिखाते हुए रोक लिया. गाड़ी रोकते ही अपराधियों ने हथियार सटाकर वेंडर के पास से सिलेंडर बेच कर रखा हुआ लगभग 30 हजार रुपये लूट लिया और मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर पीड़ित स्थानीय बनगांव थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बनगांव पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी है.
जल्द अपराधियों को किया जाएगा गिरफ्तारःगैस एजेंसी वेंडर से लूट की घटना की बाबत पूछे जाने पर मामले को लेकर बनगांव थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित ने रुपया छीनने की सूचना दी थी. इस सूचना की बाबत पुलिस पदाधिकारी को भेज मामले की जांच कराई गई है. पीड़ित से भी पूछताछ की गयी है. जल्द ही अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
"पीड़ित ने रुपया छीनने की सूचना दी थी. इस सूचना की बाबत पुलिस पदाधिकारी को भेज मामले की जांच कराई गई है. पीड़ित से भी पूछताछ की गयी है. जल्द ही अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - विनोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, बनगांव