बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: LJP नेता सरिता पासवान ने किया कई इलाकों का दौरा, बाढ़ प्रभावित जिला घोषित करने की मांग

राज्य के कई जिलों में इन दिनों बाढ़ आई हुई है. जिले के सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में भी बाढ़ की समस्या है. इन बाढ़ पीड़ितों की समस्या को जानने के लिए एलजेपी प्रदेश महासचिव सरिता पासवान ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को राहत दिलवाने का आश्वासन दिया.

LJP state general secretary sarita paswan inspected flooded area in saharsa
LJP state general secretary sarita paswan inspected flooded area in saharsa

By

Published : Jul 28, 2020, 2:06 PM IST

सहरसा:जिले के सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के बनमा-ईटहरी, पतरघट और सोनवर्षा में इन दिनों बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. इस बाढ़ प्रभावित एरिया का लोजपा प्रदेश महासचिव सरिता पासवान ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग की.

बता दें कि कोरोना महामारी और बाढ़ से लोग काफी परेशान हैं. बाढ़ के कारण लोगों को बेघर होना पड़ा है और कई एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं, बाढ़ से जानमाल के साथ कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. साथ ही इस एरिया में कई जगहों पर बाढ़ के पानी से रोड टूट गया. इससे सड़क संपर्क भंग हो गया है.

एलजेपी प्रदेश महासचिव ने की बाढ़ ग्रस्त एरिया का निरीक्षण

बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर चलाने की मांग
क्षेत्र भ्रमण के दौरान सरिता पासवान ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनी और उसे जल्द से जल्द दूर करवाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर बिहार प्रदेश के लोजपा के युवा प्रदेश महासचिव सह युवा नेता अमरेन्द्र कुमार यादव ने बिहार सरकार से फसल, मकान और जान-माल के नुकसान का आंकलन करवाकर तुरंत क्षतिपूर्ति देने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित लोगों को सुक्षित स्थान पर पहुंचा कर राहत शिविर चलाए और जहां- जहां यातायात भंग हुए हैं, उन जगहों पर नाव चलाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details