सहरसा:बिहार में शराबबंदी(Liquor Ban In Bihar) के बावजूद शराब बरामदगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सूबे में शराबंबदी कानून का सख्ती से पालन कराने और शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं रविवार को उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 6 शराब तस्करों को 255 कार्टन विदेशी शराब (Liquor Recovered In Saharsa) के साथ धर दबोचा है. सदर थाना क्षेत्र के भेरधरी इलाके में छापेमारी के दौरान टीम को यह सफलता मिली है.
पढ़ें:पटना के अगमकुआं इलाके से भारी मात्रा में स्प्रीट बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ मुख्य कारोबारी हेमन्त कुमार समेत 6 शराब तस्कर को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उत्पाद विभाग ने विभिन्न ब्रांड के 255 कार्टन में बंद 2298 लीटर शराब बरामद किया है. इस मामले में उत्पाद विभाग ने बताया कि, रात को सूचना मिली थी कि, सौरबाजार की तरफ से शहर में शराब की बड़ी खेप आ रही है.