सहरसा :बिहार के सहरसा में जमीन विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को सहरसा जिले के बिजलपुर पंचायत के तुलसियाही वार्ड नं 6 में जमीन विवाद में 25 वर्षीय महिला की कुदाल से काटकर (murder in saharsa) हत्या कर दी गयी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : सहरसा : हाइवा और ऑटो में भीषण टक्कर, मां और मासूम बच्चे की मौत, कई घायल
पति की नौ साल पहले को चुकी है मौत:घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. मालूम हो कि मृतक महिला का नाम रुणा देवी है. जो बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव की निवासी है. महिला की ससुराल भी बिहरा थाना क्षेत्र के बिजजलपुर पंचायत के तुलसियाही वार्ड नं 6 में है. मृतक महिला की शादी 15 साल पूर्व हुई थी और मृतक महिला के पति की मौत 9 साल पहले ही हो चुकी है. मालूम हो कि प्रत्येक शनिवार को सभी थाने में जनता दरबार भी लगाया जाता है और कई लोगों का जनता दरबार में जमीन विवाद को लेकर समस्या का समाधान किया जाता है. फिर भी आये दिन जमीन विवाद में हत्याएं हो रही हैं.
"जमीन विवाद में मेरी बहन को सचिंदर यादव की कुदाल से काटकर हत्या कर दी गयी है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने आये हैं."-पवन कुमार, परिजन
"घटना की सूचना मिली है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा. हत्या में शामिल आरोपी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी."-अकमल हुसैन, बिहरा थानाध्यक्ष