बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपदा मंत्री ने किया कोसी महोत्सव का उद्घाटन, नदारद रहे जनप्रतिनिधि - सांस्कृतिक

सहरसा स्थित स्टेडियम परिसर में आज दो दिवसीय कोशी महोत्सव का विधिवत उद्घाटन मंत्री द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया. दो दिवसीय इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इस अवसर पर जहां स्मारिका का विमोचन किया गया.

कोशी महोत्सव का उद्घाटन

By

Published : Mar 9, 2019, 11:45 PM IST

सहरसा: बिहार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के तत्वावधान में कोशी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कोशी महोत्सव का उद्घाटन लघु सिंचाई आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव के द्वारा किया गया. इस अवसर पर जहां जनप्रतिनिधि नदारद दिखे वहीं जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे.

सहरसा स्थित स्टेडियम परिसर में आज दो दिवसीय कोशी महोत्सव का विधिवत उद्घाटन मंत्री द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया. दो दिवसीय इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इस अवसर पर जहां स्मारिका का विमोचन किया गया.

स्थानीय कलाकारों ने स्वागत किया

वहीं स्थानीय कलाकारों ने स्वागत गान और होली नृत्य प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया.दो दिनों तक चलने वाली इस कार्यक्रम में स्थानीय और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकर अपनी प्रस्तुति देंगे. स्टेडियम परिसर में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए है.

कोशी महोत्सव का उद्घाटन

कोशी महोत्सव एक परंपरा

मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती शैलजा शर्मा ने अथितियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कोशी महोत्सव एक परंपरा है. इसको एक त्योहार के तरह मनाते हैं. सही मायने में देखा जाए तो 2002 से प्रारंभ यह महोत्सव कई उतार चढ़ाव देखे हैं. लेकिन महोत्सव के प्रति लोगों का उत्साह कम हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details