बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'आप क्लास में आ रहे हैं बाजार घूमने नहीं.. यूनिफॉर्म में नहीं आए तो कट जाएगा नाम'.. KK Pathak की छात्रों को नसीहत - अपर मुख्य सचिव केके पाठक

बिना यूनिफॉर्म के स्कूल आने वाले छात्रों को केके पाठक ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जो भी छात्र बिना यूनिफॉर्म के स्कूल आएगा उसका नाम काट दिया जाएगा. साथ ही परीक्षा से भी वंचित करने की चेतावनी दी गई है. सहरसा के सरकारी स्कूल पहुंचे अपर मुख्य सचिव ने कहा कि ये स्कूल है, मॉल या सिनेमा हॉल नहीं है.

बिना यूनिफॉर्म स्कूल आने पर छात्रों पर भड़के केके पाठक
बिना यूनिफॉर्म स्कूल आने पर छात्रों पर भड़के केके पाठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 7:46 PM IST

देखें वीडियो

सहरसा:अपने अलग अंदाज के लिए चर्चित शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शनिवार को सहरसा पहुंचे. यहां शहर के मनोहर उच्च विद्यालय और जिला गर्ल्स हाई स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों का उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान केके पाठक ने स्कूल का निरीक्षण किया और शिक्षकों को खास दिशा-निर्देश दिया.

पढ़ें-'KK Pathak शराब और बालू की तरह शिक्षा में भी लूट मचा रहे', नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार को चेताया

बिना यूनिफॉर्म स्कूल आने पर छात्रों पर भड़के केके पाठक: इस दौरान मनोहर उच्च विद्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बिना स्कूल ड्रेस में आए छात्रों को देखकर नाराजगी जतायी. भड़के केके पाठक ने सभी को न सिर्फ स्कूल के अनुशासन का पाठ पढ़ाया बल्कि बिना यूनिफार्म के स्कूल आने वाले छात्रों को नाम काटने और परीक्षा से वंचित करने की चेतावनी भी दी.

"ड्रेस में क्यों नहीं है. वर्दी में आइए.. स्कूल है, नहीं तो नाम काट दिया जाएगा. स्कूल नहीं आने दिया जाएगा. मॉल में आए हैं या सिनेमा हॉल में या बाजार घूम रहे हैं. जब डिग्री कॉलेज में जाइएगा तो जो मन होगा कीजिएगा. कुछ बनियान टी-शर्ट में आए हैं. कोई बटन खोलकर तो कोई हीरो बनकर आए हैं. अभी 11वीं तक स्कूल में हैं. वर्दी में आना होगा."- केके पाठक, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग

केके पाठक की दो टूक: उन्होंने आगे क्लास में मौजूद विद्यार्थियों से सितंबर का एग्जाम के विषय में पूछा और कहा- वर्दी में आना है और अनुशासन में रहना है. इस तरह जहां छात्रों को स्कूल का अनुशासन मानने हिदायत दी गई तो वहीं छात्रों को चेतावनी देकर स्कूल प्रबंधन को भी नसीहत देने का प्रयास किया गया. केके पाठक ने शिक्षकों को भी विद्यालय का संचालन सही तरीके से करने की नसीहत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details