सहरसा: जेई अपहरण मामले में सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चार दिनों की पुलिसिया दबिश के बाद जेई मुकेश कुमार भारती को अपहरणकर्ताओं ने शहर में लाकर छोड़ दिया और 1500 रूपये भी घर जाने के लिए दिये.
सहरसा: 4 दिनों बाद अपहृत जेई की सकुशल रिहाई, एक अपहरणकर्ता गिरफ्तार - engineer released in saharsa
सहरसा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के सौरबाजार से पिछले मंगलावर को एक इंजीनियर का अपहरण कर लिया गया था. चार दिनों बाद पुलिस ने अपह्रत इंजीनियर को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही एक शातिर अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है.
जेई सकुशल रिहा
दरअसल बीते मंगलवार को सौर बाजार थाना क्षेत्र के बखरी समदा रोड पर बदमाशों ने जेई का उस वक़्त अपहरण कर लिया था जब जेई मुकेश कुमार भारती अपने कार्यालय सौर बाजार से अपने घर सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सकरौली लौट रहे थे. अपहरण के बाद मनरेगा जेई के पिता से अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी. घटना को गंभीरता से लेते हुए सहरसा एसपी राकेश कुमार ने जेई के बरामदगी को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया था. पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने जेई को छोड़ दिया.
पुलिस की दबिश से अपहर्ताओं में खौफ
एसआईटी के द्वारा अपहरणकर्ताओं के ठिकानों पर लगातार हो रही छापेमारी के बाद अपहरणकर्ताओं ने जेई को सहरसा के कचहरी चौक के पास छोड़ दिया. उसके बाद जेई मुकेश ने किसी से मोबाइल लेकर पुलिस से संपर्क किया. इस मामले पर एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पुलिस की दबिश की वजह से अपहरणकर्ताओं ने जेई मुकेश कुमार भारती को शहर में लाकर छोड़ दिया. इस अपहरणकांड में संलिप्त एक शातिर अपराधी भरत यादव की गिरफ्तारी हुई है जिसपर विभिन्न थानों मे दर्जनों मामले दर्ज है.