सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में भव्य रूप से मनने वाली चैती दूर्गा पूजा (Chaiti Durga Puja in Sarhasa) को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. सहरसा जिले के अंतर्गत बाबा राम ठाकुर धाम पंचगछिया स्थित मां वैष्णवी भगवती मंदिर से पांच सौ एक कांवरियों का जत्था गांव के मुखिया रौशन सिंह कन्हैया द्वारा मुंगेर घाट के लिए रवाना किया गया. वहां से कांवरियें गंगा घाट से जल उठाकर पंचगछिया स्थित वैष्णवी मां भगवती माता को अर्पण करने के लिए जाएंगे.
यह भी पढ़े-मसौढ़ी की बड़ी दुर्गा स्थान में भव्य कलश स्थापना, श्रद्धालुओं के लिए बना आकर्षण का केंद्र
इस अवसर पर कलश स्थापना की भी तैयारी पूरी कर ली गई है. मां भगवती के चरणों में कांवरियों द्वारा जलाभिषेक करने के लिए जत्थे को वेद मंत्रोच्चारण के साथ मुंगेर घाट के लिए रवाना किया गया. इस दौरान मां भगवती के जयकारे से पूरा इलाका गूंजता रहा. मुखिया रौशन सिंह कन्हैया ने बताया कि मुंगेर घाट से गंगा जल लेकर कांवरियों का जत्था पैदल यात्रा करते पहुंचेगा. दो अप्रैल को चैती दुर्गा पूजा के दिन कलश स्थापना (Kalash of Chaiti Durga Puja on April two) की जाएगी.