बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Saharsa: बीजेपी विधायक आलोक रंजन ने कहा- 'बिहार जंगलराज की तरफ लौटा'

Saharsa Crime News सहरसा में एक दिन के अंदर गोलीबारी की तीन घटनाएं हुई. जिसमें तीन युवक जख्मी हुए. एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. इस पर बिहार के पूर्व कला संस्कृति मंत्री व भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन झा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार फिर से जंगलराज की तरफ लौट आया है. उन्होंने राज्य में बढ़ रहे अपराध के मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा.

सहरसा में फायरिंग
सहरसा में फायरिंग

By

Published : Jan 24, 2023, 6:01 PM IST

बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा

सहरसा:बिहार के सहरसा में मंगलवार को तीन गोलीबारी की घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी. गोलीबारी की इन घटनाओं में एक जख्मी युवक सनोज कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जबकि घायल दो युवक की हालत स्थिर है. लेकिन इनका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस बीच बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन झा (BJP MLA Alok Ranjan Jha) ने बिहार में बढ़ रहे अपराध के मामले को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें:'सीएम नीतीश को विधानसभा भंग कर चुनाव में जाना चाहिए..' विजय सिन्हा ने ऐसा क्यों कहा जानें

'बिहार में फिर से जंगलराज लौटा':उन्होंने कहा कि बिहार में पुनः जंगल राज लौट आया है. हमलोग शुरू से ही कह रहे हैं कि बिहार के किसी जिले में कोई ऐसा दिन नहीं, जहां घटना नहीं घटित नही होती है. मंगलवार को सहरसा में तीन अलग-अलग जगह पर गोलीबारी की घटना घटित हुई है. अपराधियों ने तीन युवकों को गोली मार दी है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यद 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें:Firing In Gaya: अपराधियों ने वार्ड पार्षद के घर पर की गोलीबारी, बाल-बाल बचे

सहरसा में गोलीबारी की तीन घटनाएं:सहरसा के रिफ्यूजी कॉलोनी में सनोज यादव नाम के शख्स को अपराधी ने गोली मार दी. गोली कनपटी में सटाकर मारी गयी है. ऐसे में उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के एमएलटी कॉलेज के समीप घटित हुई. जहां अपराधी ने विश्वजीत कुमार नामक युवक को गोली मार दी. तीसरी घटना सिसई क्षेत्र में हुई. यहां एक सिपाही के बेटे गुगु कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. मंत्री ने अपराधियों को पकड़ने के लिए 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है.

"बिहार पुनः जंगलराज की ओर लौट गया है. कोई भी जिला ऐसा नहीं है, जहां अपराधी घटना को अंजाम नहीं दे रहे. आज तो देखिए सहरसा में तीन-तीन जगहों पर अपराधियों ने गोलियां चलायी है. निश्चिंत तौर पर बिहार और सहरसा के प्रशासन को कहना चाहते हैं कि 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करे".- डॉ आलोक रंजन झा, विधायक, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details