सहरसा:बिहार के सहरसा में मंगलवार को तीन गोलीबारी की घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी. गोलीबारी की इन घटनाओं में एक जख्मी युवक सनोज कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जबकि घायल दो युवक की हालत स्थिर है. लेकिन इनका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस बीच बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन झा (BJP MLA Alok Ranjan Jha) ने बिहार में बढ़ रहे अपराध के मामले को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें:'सीएम नीतीश को विधानसभा भंग कर चुनाव में जाना चाहिए..' विजय सिन्हा ने ऐसा क्यों कहा जानें
'बिहार में फिर से जंगलराज लौटा':उन्होंने कहा कि बिहार में पुनः जंगल राज लौट आया है. हमलोग शुरू से ही कह रहे हैं कि बिहार के किसी जिले में कोई ऐसा दिन नहीं, जहां घटना नहीं घटित नही होती है. मंगलवार को सहरसा में तीन अलग-अलग जगह पर गोलीबारी की घटना घटित हुई है. अपराधियों ने तीन युवकों को गोली मार दी है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यद 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.