बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पत्रकार को रौंदा, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - सहरसा में पत्रकार विक्रम कुमार की हत्या

सौरबाजार थाना क्षेत्र के चन्दौर गांव के पास एक पत्रकार की स्कार्पियो की चपेट में आकर मौत हो गई. परिजनों ने अपने ही रिशतेदारों पर विक्रम कुमार की हत्या (Journalist Murder In Saharsa) का आरोप लगाया है.

तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पत्रकार को रौंदा
तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पत्रकार को रौंदा

By

Published : Dec 2, 2021, 8:57 PM IST

सहरसाः सौरबाजार मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक बाइक सवार पत्रकार को जोरदार टक्कर मार (journalist dead due to crushed by Scorpio) दी. जिससे वेगंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलसि मामले की जांच (Crime In Saharsa) में जुटी है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड पर बरसीं राबड़ी देवी, कहा- इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं, इस्तीफा दें स्वास्थ्य मंत्री

पूरा मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के चन्दौर गांव के पास का है. मृतक का नाम विक्रम कुमार बताया गया है, जो पतरघट प्रखंड के गोलमा गांव का रहने वाला था. वो पेशे से पत्रकार था. वहीं मृतकों के परिजनों ने भूमि विवाद को लेकर अपने ही रिश्तेदारों पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पत्रकार को रौंदा

परिजनों का कहना है कि मृतक के मौसेरे भाई अमोद कुमार और सुबोध कुमार से भूमि विवाद चल रहा था. जिसको लेकर सदर थाने में विक्रम कुमार के परिवार के कई लोगों पर लूटपाट का आरोप लगा कर एफआईआर भी किया गया था. वहीं, देर रात विक्रम कुमार बाइक से सहरसा से अपना पैतृक गांव गोलमा लौट रहा था. इसी दौरान चन्दौर गांव के पास बदमाशों ने स्कार्पियो से उसे कुचल दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें : मोतियाबिंद ऑपरेशन मामला: अब तक 15 लोगों की निकाली गई आंखें, जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे

उसके बाद इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सहरसा एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details