सहरसा: बिहार उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. बख्तियारपुर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अरुण कुमार ने नामांकन किया. इस दौरान अरुण कुमार अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आशान्वित दिखे.
सहरसा: बख्तियारपुर विधानसभा सीट से JDU प्रत्याशी अरुण कुमार ने किया नामांकन - Dineshchandra Yadav
बख्तियारपुर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अरुण कुमार ने नामांकन किया, इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ रही.
अरुण कुमार ने कहा कि इस सीट से जीत निश्चित है. क्षेत्र में एनडीए सरकार के विकास कार्यों के नाम पर वोट मांगूंगा, ये जीत जनता की होगी. इसके साथ महागठबंधन के उम्मीदवार को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि डूबती नैया पर जो सवार होगा उसका डूबना तय है.
दिनेशचंद्र यादव थे यहां से MLA
अरुण कुमार ने नामांकन के बाद सिमरी बख्तियारपुर में हाई स्कूल के मैदान में एक सभा को संबोधित भी किया. इस सभा में एनडीए के कई दिग्गज मौजूद थे. लोगों की काफी भीड़ थी. वहीं, ये सीट पूर्व मंत्री दिनेशचंद्र यादव के मधेपुरा से सांसद बनने के बाद खाली थी. यहां 21 अक्टूबर को मतदान होगा.