सहरसाःदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई (Rising Inflation) ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. बढ़ती पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) की कीमतों से लोग परेशान हैं. इसी कड़ी में सहरसा जिले के स्थानीय स्टेडियम के बाहर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया.
इसे भी पढ़ें- 'बिहार में डबल इंजन की सरकार, फिर भी लोग झेल रहे हैं महंगाई की मार'
जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता ने धरना प्रदर्शन किया. रंजन यादव ने केन्द्र और राज्य सरकार पर दोरही नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में महंगाई चरम पर है. मजदूर और किसान भूखमरी के कगार पर आ गए हैं लेकिन सरकार को अपनी गद्दी प्यारी है.
जाप जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार देश की संपत्ति को निजी हाथों में सौंपते जा रही है. जनता के हितों के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- युवा कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ 'हल्ला बोल', बढ़ी कीमतों पर गैस सिलेंडर की निकाली अर्थी