सहरसा:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) के बढ़ते मामलों के बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अगर लॉकडाउन लगता है तो वे उसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से मजदूरों के सामने रोजगार का संकट हो जाता है. इसके साथ ही लोगों को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-पप्पू यादव को राहत, सहरसा कोर्ट ने इस मामले में दी जमानत
बता दें कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गुरूवार को सहरसा पहुंचे थे. जहां वे कई कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मीडिया से भी बातचीत की. जाप प्रमुख ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया. इसके साथ ही उन्होंने डब्ल्यूएचओ पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. पप्पू यादव ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ड्रग्स माफियाओं का दलाल बन चुका है. डब्ल्यूएचओ मेडिसिन माफियाओं के चंगुल में है.