सहरसाःदक्षिण अफ्रीका के युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट(Uganda Para Badminton International Tournament 2021) में स्वर्ण पदक जितने के बाद सहरसा के लाल अरबाज अंसारी (Gold Medalist Arbaaz Ansari) अपने घर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया. बिहार के सहरसा निवासी अरबाज अंसारी ने गोल्ड मेडल जीतकर ना सिर्फ अपना बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ेंःसोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी है जारी, जानें आज क्या है रेट
इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पदक जीतने की सूचना जैसे ही सहरसा पहुंचे लोग जश्न मनाने लगें. दक्षिण अफ्रीका के युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2021(Uganda Para Badminton International Tournament 2021) के फाइनल में सहरसा के अरबाज ने जीत हासिल की है. सहरसा के मीर टोला निवासी मो. निसार के पुत्र अरबाज 15 से 21 नवंबर तक चले इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. जहां दक्षिण अफ्रीका के युगांडा में रविवार को सहरसा के लाल ने जीत का झंडा गाड़ दिया.