बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वर्ण पदक विजेता अरबाज का सहरसा में भव्य स्वागत, अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन में जीता था गोल्ड - युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2021

अंतरराष्‍ट्रीय पैरा बैडमिंटन के स्वर्ण पदक विजेता अरबाज अंसारी (Gold Medalist Arbaaz Ansari) के जज्बे को सहरसा के लोगों ने सलाम किया. जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2021 के फाइनल में गोल्डमेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

स्वर्ण पदक विजेता अरबाज अंसारी
स्वर्ण पदक विजेता अरबाज अंसारी

By

Published : Nov 27, 2021, 1:53 PM IST

सहरसाःदक्षिण अफ्रीका के युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट(Uganda Para Badminton International Tournament 2021) में स्वर्ण पदक जितने के बाद सहरसा के लाल अरबाज अंसारी (Gold Medalist Arbaaz Ansari) अपने घर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया. बिहार के सहरसा निवासी अरबाज अंसारी ने गोल्ड मेडल जीतकर ना सिर्फ अपना बल्कि‍ पूरे देश का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ेंःसोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी है जारी, जानें आज क्या है रेट

इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पदक जीतने की सूचना जैसे ही सहरसा पहुंचे लोग जश्‍न मनाने लगें. दक्षिण अफ्रीका के युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2021(Uganda Para Badminton International Tournament 2021) के फाइनल में सहरसा के अरबाज ने जीत हासिल की है. सहरसा के मीर टोला निवासी मो. निसार के पुत्र अरबाज 15 से 21 नवंबर तक चले इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. जहां दक्षिण अफ्रीका के युगांडा में रविवार को सहरसा के लाल ने जीत का झंडा गाड़ दिया.

स्वर्ण पदक विजेता अरबाज अंसारी का भव्य स्वागत

बीते कई सालों से वो अंतरराष्‍ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में खेल रहे हैं. इसमें उन्हें कई महत्वपूर्ण सफलता भी मिल चुकी है. इससे पहले मंगलवार को युगांडा में जिस जगह अरबाज अंसारी (Gold Medalist Arbaaz Ansari) ठहरे थे उसके होटल के महज सौ मीटर की दूरी पर बम विस्फोट की खबर से उसके परिजन, रिश्तेदार चिंतित हो गये थे.

ये भी पढ़ें-ETV भारत से बोले सुरजेवाला, 'कांग्रेस का विकल्प नहीं बन सकतीं ममता, प्रियंका पर पार्टी को पूरा भरोसा'

अरबाज अंसारी ने कहा इस घटना के बाद भी हमारे कोच ने हौसला कम नहीं होने दिया और हम लोगों ने हिम्मत और लगन से मैच खेलकर अपने देश के नाम गोल्ड मेडल जीत लिया. जीत का जश्न मना रहे लोगों ने बताया कि यह सहरसा के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव की बात है. अपने स्वागत से अभिभूत अरबाज ने सहरसावासियों से मिले प्यार पर आभार जताया.

नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details