सहरसा: बिहार के सहरसा जिले मे चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान (Intensive Ticket Checking Campaign) में 4 हजार 5 सौ 79 बेटिकट यात्रियों (Ticketless Passengers) को पकड़ कर 28 लाख 40 हजार 50 रुपए जुर्माना वसूले गए. समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखण्डों (Samastipur Railway Division) पर 15 दिवसीय सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-सहरसा में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद, तफ्तीश में जुटी पुलिस
दरअसल,सहरसा-मानसी रेलखंड सहित समस्तीपुर मंडल में चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान में 4579 बेटिकट यात्रियों को पकड़ 28 लाख 40 हजार 50 रुपए जुर्माना वसूले गए. समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल के निर्देशानुसार और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र के मार्गदर्शन में समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखण्डों पर 15 दिवसीय सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है.
इसी कड़ी में 25 और 26 सितंबर को सहरसा-मानसी, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी, समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर, आदि रेलखंडों में टिकट जांच अभियान चलाया गया. टिकट जांच अभियान का मुख्य मकसद यात्रियों को बिना टिकट यात्रा ना करने हेतु जागरूक करना तथा बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाना है.