सहरसा:जिला परिवहन विभाग द्वारा स्टेडियम परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत वाहन मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. रविवार को लगाए गए इस शिविर में कुल 46 लोगों को योजना का लाभ मिला.
44 लाभुकों के बीच जहां ऑटो रिक्शा का वितरण किया गया. वहीं 2 लोगों को ई-रिक्शा दिया गया. इसके अलावे 746 लाभुकों के बीच अनुदान की राशि वितरित की गई. इस मौके पर डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सातवें चरण का यह कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें अभी तक कुल 746 लोगों को सरकार की तरफ से योजना का लाभ मिल चुका है. जबकि 46 लाभुकों के बीच आज वाहनों को वितरण किया गया. साथ ही 7 करोड़ 46 लाख रुपए का भुगतान अभी तक किया जा चुका है.