बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में पैसे जीतने का लालच पड़ा महंगा, बैंक खाते से डेढ़ लाख गायब - सहरसा में ऑनलाइन फ्रॉड

सहरसा में एसबीआई बैंक खाते से डेढ़ लाख की अवैध निकासी (Illegal withdrawal from SBI bank account) कर ली गई है. अवैध निकासी का तरीका नया और सबसे हटकर है. पीड़ित रुपए लुट जाने के बाद मदद के लिए सदर थाना पहुंचा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

डेढ़ लाख की अवैध निकासी
डेढ़ लाख की अवैध निकासी

By

Published : Nov 8, 2022, 1:44 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में ऑनलाइन फ्रॉड का मामला (Online Fraud in Saharsa) सामने आया है. जहां एक व्यक्ति को पहले कॉल किया फिर गेम खेलकर पैसे जीतने का प्रलोभन दिया गया. मौबाइल पर मैसेज के जरिए एक लिंक भेजा गया. कागजी प्रक्रिया के बाद पहली दफा 100 की लागत पर कमाया 150 रुपए मिले. रकम धीरे-धीरे बढ़ती गई और उसके साथ गेम भी बढ़ता गया और आखिर में बैंक खाते से डेढ़ लाख रूपए साफ हो गए.

पढ़ें-सहरसा में टीचर के साथ फ्रॉड, ATM में धोखे से बदला कार्ड, अकाउंट से उड़ाए 1.5 लाख रुपए

गेम खेलने में गवाया 1.5 लाख: व्यक्ति पैसे के लोभ में गेम खेलता गया और एक समय बाद उसने खेलने से इंकार कर दिया. तब तक उसके बैंक खाते से डेढ़ लाख की रकम निकाल ली गई. घटना जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सौरभ प्रकाश के साथ हुई है. कुछ ही समय में उनके एसबीआई बैंक खाते से डेढ़ लाख की अवैध निकासी कर ली गई. अवैध निकासी का तरीका नया और सबसे हटकर था. वहीं रुपए लुट जाने के बाद पीड़ित सदर थाना शिकायत के लिए पहुंचा.


व्हाट्सएप पर आया कॉल: पीड़ित का कहना है कि उनके व्हाट्सएप पर कॉल आया और गेम खेलकर रुपए जीतने का लालच दिया गया. हामी भरे जाने के बाद व्हाट्सएप पर एक लिंक पहुंचा, जिस पर कई प्रक्रिया के बाद नाम का रजिस्टर्ड हुआ. फिर पहली दफा 100 रुपए के गेम से 160 रुपए की आमदनी हुई. फिर दूसरी बार 500 रुपए का जुआ खेला और एक हजार रुपए की कमाई हुई. कमाने और गवाने का सिलसिला चलता गया. फिर गेम खेलने से इंकार किया तब तक एसबीआई मेन ब्रांच के खाते से 1 लाख 50 हजार रुपए की अवैध निकासी हो गई थी. हालांकि कुछ पैसे अकाउंट में अभी भी बचे हुए थे. गेम को आगे चालू रखा जाता तो बची हुई रकम भी पड़ती.

"व्हाट्सएप पर कॉल आया और गेम खेलकर रुपए जीतने का लोभ दिया गया. मेरे हामी भरे जाने के बाद व्हाट्सएप पर एक लिंक पहुंचा. जिस पर कई प्रक्रिया के बाद नाम का रजिस्टर्ड हुआ. फिर पहली दफा 100 रुपए के गेम से 160 रुपए की आमदनी हुई. फिर दूसरी बार 500 रुपए का जुआ खेला और एक हजार रुपए की कमाई हुई. धीरे-धीरे स्टेप बढ़ता गया."-पीड़ित


मोबाइल फ्रॉड ग्रुप ने निकाले पैसे: सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि इस फ्रॉड के बारे में उन्हें सूचना मिली है. मोबाइल फ्रॉड ग्रुप द्वारा रुपए की निकासी की गई है. सभी पहलुओ को देखा जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि आजकल ऑनलाइन फ्रॉड काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसमें लोगों को मैसेज या कॉल के जरिए किसी लिंक या ओटीपी के जाल में फंसा कर खाते से पैसे की निकासी कर ली जाती है.

पढ़ें-पटनाः साइबर अपराधियों का आतंक, लोगों को लगा रहे चुना

ABOUT THE AUTHOR

...view details