बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa Crime News: सरहसा में सनकी पति ने पत्नी के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत - सहरसा में हत्या

सहरसा में दिनदहाड़े एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को सिर में गोली मारकर मौत (Husband murdered his wife in Saharsa) के घाट उतार दिया है. हालांकि बलवाहाट ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शख्स ने अपने ससुराल में ही घटना को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 3, 2023, 9:45 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या (Husband shot his wife dead in Saharsa ) कर दी. पति ने पत्नी की सिर में गोली मारी. महिला की मौके पर मौत हो गई. पति ने अपने ससुराल में ही इस घटना को अंजाम दिया. यह घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अन्तर्गत बसतपुर गांव की है. पुलिस द्वारा पति गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं महिला की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई. मृत महिला की पहचान रेणु देवी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः सहरसा में महिला का मर्डर: भैंसुर ने बाल खींचकर दीवार पर सिर दे मारा, आरोपी फरार

ससुराल में ही रहता था आरोपीःघटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपुरा पंचायत के बसतपुर गांव निवासी स्व. रघुनाथ यादव की एकलौती संतान रेणु देवी की शादी करीब 14 साल पहले सरोजा पंचायत के पड़राही गांव निवासी उदो यादव के पुत्र रिंकू यादव के साथ हुई थी. इस बीच इस दोनों को दो पुत्र और दो पुत्री भी हुआ. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. मृतका की मां दयारानी देवी ने बताया कि दामाद रिंकू यादव अपने गांव में पड़ोसी से जमीन विवाद के कारण ससुराल में ही रहता था. गुरुवार रात से ही दामाद व बेटी के बीच कुछ बात को लेकर बहस हो रही थी.

पुलिस ने पति को किया गिरफ्तारः दयारानी देवी ने बताया कि शुक्रवार को वह बहियार गई थी. इसी बीच मेरे दमाद ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय बलवाहाट ओपी पुलिस को दी गई। गोली मारने के बाद रिंकू यादव भाग गया. इस संबंध में बलवाहाट ओपी प्रभारी मजबुद्दीन ने बताया कि पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद वह भाग रहा था. इसी क्रम में रिंकू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.

खस्सी बिक्री के रुपये के लिए हो रहा था विवाद:आसपास के लोगों ने बताया कि रेणु की मां ने एक खस्सी की बिक्री की थी. इस बात की जानकारी रिंकू यादव को होने पर वह बिक्री वाला रुपया पत्नी से मांग रहा था. पत्नी ने रुपया मां की होने की बात कह देने से इंकार कर रही थी. शायद इसी वजह से दोनों पति-पत्नी में रात से ही झगड़ा चल रहा था. दया रानी देवी ने बताया कि रिंकू की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. उसके बाद उसने अपनी बेटी की शादी की थी.

"पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद वह भाग रहा था. इसी क्रम में रिंकू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं महिला की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई"- मजबुद्दीन, ओपी प्रभारी, बलवाहाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details