सहरसा: बिहार के सहरसा में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या (Husband shot his wife dead in Saharsa ) कर दी. पति ने पत्नी की सिर में गोली मारी. महिला की मौके पर मौत हो गई. पति ने अपने ससुराल में ही इस घटना को अंजाम दिया. यह घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अन्तर्गत बसतपुर गांव की है. पुलिस द्वारा पति गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं महिला की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई. मृत महिला की पहचान रेणु देवी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेंः सहरसा में महिला का मर्डर: भैंसुर ने बाल खींचकर दीवार पर सिर दे मारा, आरोपी फरार
ससुराल में ही रहता था आरोपीःघटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपुरा पंचायत के बसतपुर गांव निवासी स्व. रघुनाथ यादव की एकलौती संतान रेणु देवी की शादी करीब 14 साल पहले सरोजा पंचायत के पड़राही गांव निवासी उदो यादव के पुत्र रिंकू यादव के साथ हुई थी. इस बीच इस दोनों को दो पुत्र और दो पुत्री भी हुआ. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. मृतका की मां दयारानी देवी ने बताया कि दामाद रिंकू यादव अपने गांव में पड़ोसी से जमीन विवाद के कारण ससुराल में ही रहता था. गुरुवार रात से ही दामाद व बेटी के बीच कुछ बात को लेकर बहस हो रही थी.