बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली के गीतों पर खूब थिरकीं लड़कियां, बच्चियों ने भी की मस्ती - sarojni rangmanch

मौके पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि होली ही एक ऐसा त्योहार है, जिसमें हम अपनी भावनाओं को शेयर करते हैं.

होली मिलन समारोह

By

Published : Mar 20, 2019, 8:40 AM IST

सहरसाःजिला परिषद के प्रांगण में स्थित रेनवो रिसॉर्ट मेंहोली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छोटी-छोटी बच्चियों नेएक दूसरे को अबीर लगाकर खूब मस्ती की. इस दौरानलड़कियों ने होली गीतों पर खूब जमकर नृत्य किया.

इस अवसर पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि होली ही एक ऐसा त्योहार है, जिसमें हमअपनी भावनाओं को शेयर करते हैं. साथ ही दूसरे कीभावनाओं का सम्मान करते हैं.साथ ही अपनी सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने का होली एक महान पर्व माना जाता है.

होली मिलन समारोह में सस्ती करती लड़कियां

महिलाओं ने दिया भाईचारेका संदेश
अपनी सांस्कृतिक विरासत को जिंदा रखने केउद्देश्य से रंगकर्मीयों ने यहांहोली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें बच्चों नेसंगीत के माध्यम से भाईचारेका संदेश आमलोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाईदी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details