सहरसा: तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा निर्वाचित क्षेत्रों की उच्चस्तरीय बैठक सहरसा में आयोजित की गई. चुनाव आयोग द्वारा आयोजित इस बैठक में सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, खगड़िया और अररिया के डीएम, एसपी, डीआईजी, आईजी और कमिश्नर शामिल हुए.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में सभी जिलों के अधिकारियों से लंबित मामलों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि तीसरे चरण में 23 अप्रैल को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा.
प्रेस कॉफ्रेंस कर जानकारी देते अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दूसरे चरण के प्रत्याशियों की हुई स्कूटनी
दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए प्रत्याशियों कि बुधवार को स्कूटनी की गई. स्कूटनी में किशनगंज में 14 उम्मीदवार, कटिहार में 11 उम्मीदवार, भागलपुर में 9 उम्मीदवार और बांका में 20 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी ही सही पाई गई. संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया में कुल 17 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. एक उम्मीदवार पर संशय है इसलिए अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है. जल्द ही स्कूटनी कर ली जाएगी.
आचार संहिता के उल्लंघन में दर्ज मामले
बिहार में अभी तक एक करोड़ 12 लाख नकद जब्त किए गए हैं. ज्ञात हो कि आचार संहिता लागू होने के बाद यह पैसे जब्त किए गए हैं.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग सभी इलाकों के अधिकारियों के साथ बैठक कर लगातार जरूरी दिशा-निर्देश दे रहा है. प्रमुख निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि विधि व्यवस्था, लंबित वारंट, नदी में पेट्रोलिंग और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराना चुनाव आयोग की पहली प्राथमिकता है.