बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ludo Love: चिमनी पर काम कर रहे युवक को 'लूडो खेलते-खेलते हुआ प्यार, बीच में पुलिस ने काट दी 'गोटी' - सहरसा में खेल खेल में प्यार

बिहार के सहरसा में खेल खेल में प्यार (Sarhasa Love Story) हो जा रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को साथ में पकड़ा. सहरसा के युवक को गोपालगंज में चिमनी पर ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान युवक को महिला से प्यार हो गया. जानिए इसके बाद क्या हुआ...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 17, 2023, 6:16 PM IST

सहरसाःबिहार के सहरसा में लूडो वाला प्यार (Ludo Wala Pyaar in Sarhasa) का मामला सामने आया है. पहले सोशल मीडिया पर इस तरह का मामला सामने आया है, लेकिन अब खेल खेल में प्यार हो जा रहा है. हद तो तब हो गई जब युवक अपनी प्रेमिका को गोपालगंज से भगाकर सहरसा अपने घर ले आया. 13 फरवरी की रात गश्ती के दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद पूछताछ के बाद महिला को परिवार वालों को सूचना दी गई. इस तरह का मामला सामने आने के बाद जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ेंःSitamarhi Crime News: शिक्षक ने छात्रा का अश्लील वीडियो किया वायरल, पुलिस ने दबोचा

लूडो खेलते खेलते प्यारः कुछ दिनों पहले नेपाल से एक लड़की सहरसा पहुंच गई थी, जिसे पबजी खेलने के दौरान सहरसा के युवक से प्यार हो गया था. पबजी के बाद अब लूडो वाला प्यार का मामला सामने आया है. ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते गोपालगंज की एक विवाहित को सहरसा के युवक से प्यार हो गया. सहरसा का एक युवक गोपालगंज के चिमनी पर काम करता था, वहीं ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान एक विवाहिता से युवक को प्यार हो गया. फिर दोनों ने साथ में जीने मरने की कसम भी खा ली.

महिला को सहरसा लेकर भाग आया युवकः दोनों के बीच इस प्रकार प्यार परवान चढ़ा कि इसके बाद युवक महिला को लेकर सहरसा भाग आया. मत्स्यगंधा के समीप 13 फरवरी की रात पुलिस ने गश्ती के दौरान दोनों प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद महिला के पति से संपर्क किया गया. सूचना मिलने के बाद महिला का पति सदर थाना पहुंचे तो महिला को पति के हवाले कर दिया गया. पुलिस युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

सोशल मीडिया से खूब बन रहे रिश्तेः बता दें कि इससे पहले भी खेल खेल में प्यार का मामला सामने आया है. सहरसा के सौरबाजार के युवक का नेपाल की लड़की से पबजी खेलने के दौरान प्यार हो गया था, जिसके बाद लड़की सहरसा पहुंच गई थी. इस तरह गेम खेलने और सोशल मीडिया पर प्यार की खबर आनी आम बात हो गई है. इससे साफ है कि लोग मोबाइल फोन पर ज्यादा समय बिता रहे हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details