सहरसा:बिहार के सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी वार्ड नंबर 14 में चोरों ने बीते 26 अगस्त को एक डॉक्टर के खाली घर में चोरी (Doctor house stolen in Saharsa) की वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने छत के ऊपर चढ़कर बिजली का सामान, प्लम्बर का सामान और इन्वर्टर के बैट्रा सहित लाखों रुपया का समान चोरी कर फरार हो गये. 28 अगस्त को जब डॉ बाहर से सहरसा अपने घर पहुंचे तो पता चला कि उसके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें-बच्चा चोरी का आरोप लगाकर महिला की पिटाई, बेतिया SP बोले- बर्दाश्त नहीं करेंगे
डॉक्टर के घर में चोरी: डॉक्टर ने अपने स्तर से पता किया और सीसीटीवी फुटेज देखकर चोर की पहचान की. जिसके बाद बीती रात लगभग 10 बजे सदर थाने में चोर के विरुद्ध आवेदन दिया गया है. चोरी की घटना को लेकर डॉ सुनील कुमार सुमन ने बताया कि 'हमलोग तीन-चार दिन से बाहर थे. जब बाहर से आये तब छत पर जो सामान प्लाम्बर का था और बिजली का सामान था, सब गायब था.
सीसीटीवी फुटेज में हुई पहचान: पीड़ित ने बताया कि जब पता करने लगे और सीसीटीवी फुटेज देखे तब पहचाने जो लड़का आया, वह उनके परोस का ही है. जिसका नाम प्रियांशु कुमार, पिता अरुण कुमार है. उसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि चोर की पहचान होने के बाद सदर थाने में आवेदन दिए हैं. डॉक्टर ने बताया कि उनका एक और पड़ोसी मनोज कुमार यादव है. उसके मकान में उसका भागिन रहता है और सब लड़का का इनके यहां बैठकी रहता है. सब बैठकर नशा का सेवन करता है.
ये भी पढ़ें-बाइक चोरी करते रंगे हाथ लोगों ने पकड़ा, फिर बांधकर बेल्ट से देह तोड़ दिया