सहरसा: बिहार के सहरसा का गौरव देवांश प्रिय में ने 33 वीं बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने महज 14 साल की आयु में निशानेबाजी शुरू कर आज 22 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्तर तक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में कई स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किया है. उन्होंने बिहार सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है. देवांश प्रिय सहरसा जिले के वार्ड नंबर 15 निवासी पत्रकार बुद्धिनाथ सिंह उर्फ पप्पन सिंह माता स्वेता सिंह के पुत्र हैं.
पढ़ें-कोसी के लाल देवांश बने नेशनल रेनाउंड शूटर, उत्तराखंड राइफल एसोशिएशन से कर रहे थे नेतृत्व
33 वीं बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में जीता पदक: सिवान में आयोजित 33 वीं बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप का 7 अगस्त से 11 अगस्त 2023 तक आयोजन किया गया. जिसमें असाधारण एथलीटों में से एक देवांश प्रिये थे. उन्होंने गर्व से सहरसा राइफल क्लब का प्रतिनिधित्व किया. उनके असाधारण कौशल और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें प्रशंसा और पहचान दिलाई है. अत्यधिक प्रतिस्पर्धी 50 मीटर 3-पोजीशन स्पर्धा में देवांश प्रिये ने अपनी महारत का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है.
50 और 25 मीटर में350 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा: इसके अलावा उन्होंने 50 मीटर प्रोन स्पर्धा में अपनी सटीकता का प्रदर्शन करते हुए एक योग्य रजत पदक हासिल किया है. 50 मीटर और 25 मीटर स्पर्धा में कुल 350 प्रतिभागी थे. जबकि इस निशानेबाजी प्रतियोगिता को वहां देखने वाले अतिथि सूची में बिहार राज्य राइफल एसोसिएशन के सचिव त्रिपुरारी सिंह, कला युवा एवं संस्कृति मंत्री जीतेंद्र कुमार राय, पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू, राजद के शिवहर विधायक चेतन आनंद आदि मौजूद थे.
बिहार में अब लहराना शुरू किया परचम: इस मौके पर सहरसा राइफल क्लब एसोशिएशन के सचिव ने कहा कि यहबहुत गर्व की बात है कि सहरसा का बेटा बेहतर निशानेबाजी कर राज्य सहित अपने जिले का नाम रोशन कर रहा है. बता दें कि देवांश प्रिय की शुरुआती शिक्षा देहरादून से हुई और वहीं से उन्होंने राष्ट्रीय स्तर तक के निशानेबाजी में भाग लेकर स्वर्ण पदक, रजत पदक सहित कई मैडल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों से प्राप्त किए.
"बहुत गर्व की बात है कि सहरसा का बेटा बेहतर निशानेबाजी कर बिहार सहित अपने जिले का नाम रोशन कर रहा है. देवांश अपने निजी कार्य से अभी दिल्ली में है उनके आते ही राइफल क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक सहरसा द्वारा देवांश प्रिय को सम्मानित किया जायेगा."-त्रिदेव सिंह , सचिव, राइफल क्लब एसोशिएशन सहरसा