सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में (Crime in Saharsa) विद्या के मंदिर में गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है. स्कूल की एक छात्रा ने प्रधानाध्यापकपर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. इसके बाद आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक गायब हो गये. अभिभावकों ने अन्य शिक्षकों से जानकारी लेकर मामले को लेकर डीएम के नाम आवेदन भेजा है.
ये भी पढ़ें-सहरसा में लगी भीषण आग, ब्लास्ट होने के बाद चपेट में आयी कई दुकानें, लोगों में दहशत
भेजे गये आवेदन में कहा गया है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा नौवीं एवं दसवीं कक्षा के कई छात्राओं के साथ छेड़खानी एवं अश्लील हरकत किया जाता है. कई छात्रा शर्म के कारण अभिभावक से इसकी शिकायत तक नहीं करती हैं. एक छात्रा के साथ आरोपित प्रधानाध्यापक द्वारा कार्यकाल में बुलाकर अश्लील हरकत की गई है. छात्रा ने रोते-बिलखते सभी छात्रा के साथ स्कूल के अन्य शिक्षकों से इसकी शिकायत की.
घटना से स्कूल के शिक्षकों में हड़कंप मच गया. ग्रामीण एवं अभिभावकों की भीड़ स्कूल में जमा हो गई. अभिभावकों ने जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से मामले की जांच कर ऐसे दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध मामला दर्ज कराने का अनुरोध किया. अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय में तालाबंदी कर विरोध जताया जाएगा. ग्रामीणों ने पदस्थापित अन्य शिक्षिकों से भी स्कूल के प्रधानाध्यापक के हरकत के बारे में जानकारी ली.