बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरहसाः धूमधाम से निकाली गई भगवान गणेश की शोभा यात्रा, लगे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे - शंकर चौक रामजानकी मंदिर

सरहसा में गणेश चतुर्थी के मौके पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें शहर के सैंकड़ों की संख्या में बूढ़े, बच्चे,युवा,और महिलाओं ने हिस्सा लिया. यात्रा में लगे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे, ढोल नगाड़े के धुन पर गणेश भक्त थिरकते नजर आए.

भव्य शोभा यात्रा

By

Published : Sep 3, 2019, 10:05 PM IST

सरहसा: पूरे शहर में गणेश चतुर्थी का त्योहार श्रद्धा भाव के साथ जोरों से मनाया जा रहा है. भादो माह शुक्ल पक्ष के चतुर्थी दिन से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. इसी कड़ी में सरहसा में गणेश सेवा मंडल की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें शहर के सैकड़ों की संख्या में बूढ़े,बच्चे,युवा,और महिलाओं ने भाग लिया.

शोभा यात्रा में शामिल लोग
थिरकते नजर आए भक्तजिले में शहरवासियों की सुख,शांति और समृद्धि के लिये विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. यात्रा गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गुंजायमान रहा. वहीं गणेश भक्त ढोल नगाड़े के धुन पर थिरकते नजर आए. शोभा यात्रा शंकर चौक रामजानकी मंदिर से निकली गई. और शहर के सभी चौराहों से होते हुए दोबारा रामजानकी मंदिर पहुँच कर समाप्त हुई.
गणेश भक्त रंजीत कुमार
शहर वासियों की समृद्धि के लिए करते है पूजागणेश भक्त रंजीत कुमार ने बताया कि वह शहर वासियों की समृद्धि, उन्नति और सुख शांति की कामना के लिये हर वर्ष गणेश जन्मोत्सव मनाते है. वहीं एक और श्रद्धालु स्वाती ने बताया कि यहां तीन वर्षों से बड़े ही धूम धाम के साथ गणेश पूजा मनाया जा रहा है. उसने कहा कि यहां सभी लोग पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा अर्चना करते हैं.
धूमधाम से निकाली गई गणेश शोभा यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details