सरहसाः धूमधाम से निकाली गई भगवान गणेश की शोभा यात्रा, लगे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे - शंकर चौक रामजानकी मंदिर
सरहसा में गणेश चतुर्थी के मौके पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें शहर के सैंकड़ों की संख्या में बूढ़े, बच्चे,युवा,और महिलाओं ने हिस्सा लिया. यात्रा में लगे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे, ढोल नगाड़े के धुन पर गणेश भक्त थिरकते नजर आए.
भव्य शोभा यात्रा
सरहसा: पूरे शहर में गणेश चतुर्थी का त्योहार श्रद्धा भाव के साथ जोरों से मनाया जा रहा है. भादो माह शुक्ल पक्ष के चतुर्थी दिन से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. इसी कड़ी में सरहसा में गणेश सेवा मंडल की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें शहर के सैकड़ों की संख्या में बूढ़े,बच्चे,युवा,और महिलाओं ने भाग लिया.