सहरसा:सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर पूर्णिया की ओर जा रही एक मालगाड़ी झपड़ा टोला के पास बेपटरी हो गई. इस कारण सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर परिचालन बाधित है. मालगाड़ी यू टर्न ले रही थी तभी हाई टेंशन तार की पोल से टकरा गई और ये हादसा हुआ. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर बेपटरी हुई मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं - saharsa news
आरपीएफ के अधिकारी एम रहमान ने बताया कि सहरसा से पूर्णिया जाने के दौरान मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. किसी प्रकार की कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है. घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.
घटना दोपहर की है. मौके पर मौजूद आरपीएफ के अधिकारी एम रहमान ने बताया कि सहरसा से पूर्णियां जाने के दौरान मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. किसी प्रकार की कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है. घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.
डीआरएम ने किया घटनास्थल का मुआयना
घटना की सूचना मिलने पर समस्तीपुर से डीआरएम संत राम मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि मालगाड़ी क्यों बेपटरी हुई इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सहरसा-मानसी रेलखंड पर डीजल इंजन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा.