बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime in Saharsa: सहरसा में गोलीकांड का हुआ उद्भेदन, हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार - Criminals Arrested in Saharsa Firing Case

बिहार के सहरसा में जमीन ब्रोकर सनोज यादव गोलीकांड (Land Broker Sanoj Yadav Shootout) में एसपी लिपि सिंह ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के लगभग के एक सप्ताह बाद अपराधी पकड़ में आएं हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा गोलीकांड का उद्भेदन
सहरसा गोलीकांड का उद्भेदन

By

Published : Jan 31, 2023, 2:27 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में बदमाश (Miscreants in Saharsa) लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते 24 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों ने एक-एक कर तीन जगह गोलाबारी की घटना को अंजाम दिया था, इसके तहत कुछ लोग घायल भी हुए ते. घटना के लगभग एक सप्ताह बाद गोलीकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने सदर थाना में प्रेस वार्ता कर की है. इसमें बताया गया है कि 4 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-Saharsa Crime News: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया सहरसा, 12 घंटे में बदमाशों ने 2 लोगों को मारी गोली


तीन जगह हुई गोलीबारी: बता दें कि 24 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी में अपराधियों ने सनोज यादव नाम के युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरी घटना दिन में ही सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एमएलटी कॉलेज के पास हुई जिसमें विस्वजीत कुमार नाम के युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. तीसरी घटना सिसई क्षेत्र में हुई जहां लूटपाट के दौरान एक सिपाही के पुत्र केशव कुमार को अपराधियों ने गोली मारी थी. घटना के एक सप्ताह बाद सहरसा पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने एक घटना का उद्भेदन किया है जिसमें सनोज यादव को गोली मारी गई थी. पुलिस ने हथियार के साथ 4 युवक की ग्रिफ्तारी की है.


आपसी रंजिश में युवक को मारी गोली: पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने आज सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सनोज यादव गोलीकांड आपसी रंजिश के कारण हुआ था. इस कांड के विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है. सनोज यादव भी आपराधिक प्रबृत्ति का व्यक्ति था और इस कांड में कई जांच किए जा रहे हैं. घटना में शामिल चारों अभियुक्त बालिक है, जिसमें दरभंगा के बरगांव का रघु कुमार, रितेश यादव, सोनवर्षा का प्रिंस कुमार और रिफ्यूजी कॉलोनी का आशीष चक्रवर्ती शामिल है. इन अभियुक्तों के पास से 2 देसी कट्टा, 5 कारतूस और 3 मोबाइल बरामद किया गया है.


"सनोज यादव गोलीकांड आपसी रंजिश के कारण हुआ था. इस कांड के विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है. सनोज यादव भी आपराधिक प्रबृत्ति का व्यक्ति था और इस कांड में कई जांच किए जा रहे हैं. घटना में शामिल चारों अभियुक्त बालिक है, जिसमें दरभंगा के बरगांव का रघु कुमार, रितेश यादव, सोनवर्षा का प्रिंस कुमार और रिफ्यूजी कॉलोनी का आशीष चक्रवर्ती शामिल है. इन अभियुक्तों के पास से 2 देसी कट्टा, 5 कारतूस और 3 मोबाइल बरामद किया गया है."-लिपि सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details