बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: बिट्टू हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध में हुआ था कत्ल - सहरसा मो.बिट्टू हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार

सहरसा में 8 जून को हुए मो.बिट्टू की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध के कारण उसकी हत्या हुई थी.

mohamad bittu murder case
mohamad bittu murder case

By

Published : Jun 10, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 3:15 PM IST

सहरसा: मोहम्मद बिट्टू की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या के महज 24 घंटे के अंदर इसका खुलासा कर दिया है. बता दें एक दिन पहले मो.बिट्टू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयोग हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

युवक की गोली मारकर हत्या
बता दें 8 जून को सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र के अर्राहा गांव के पास मोहम्मद बिट्टू नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के ससुर के बयान के आधार पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ सौर बाजार थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में सौर बाजार थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

एक देसी कट्टा बरामद
पुलिस ने नामजद अभियुक्त मो. साहेब, मो. शमशेर आलम, उदय कुमार और अंकुश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस और 3 मोबाइल को भी जब्त किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अवैध संबंध के कारण हुई हत्या
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि भागलपुर जिले के खरीक निवासी मो. बिट्टू की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई थी. इस मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य दो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details