सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में (Crime in Saharsa) उदय कुमार हत्याकांड (Uday Kumar Murder Case) का एसपी (Saharsa SP) ने खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी प्रभाकर कुमार सहित उनके तीन दोस्तों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से एक देसी कट्टा, पांच कारतूस बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के नामांकन ताक पर कोरोना गाइड लाइन, उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
दरअसल, बीते 1 अक्टूबर को उदय कुमार नामक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मर्डर का खुलासा आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर दिया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव में शाहपुर गांव के उदय नामक युवक की एक अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन SDPO सदर के नेतृत्व में किया गया था. प्रशिक्षु डीएसपी, वनगांव थानाध्यक्ष व सदर थानाध्यक्ष सहित तकनीकी टीम के सदस्य इसमें शामिल थे. सुराग मिलने की निशानदेही पर कार्रवाई की गई. हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.