बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट के सामान के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार - crime in saharsa

सहरसा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूटकांड (robbery in saharsa ) मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलने के बाद एक टीम का गठन कर चारों को एक लॉज से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक लूट के सामान को भी बरामद कर लिया गया है.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

By

Published : Nov 11, 2022, 8:42 AM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में पुलिस को बड़ी कामयाबी (Big success for police in Saharsa) हाथ लगी है. पुलिस ने बीते बुधवार को जिले में हुए लूटकांड (loot in saharsa) में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने लूट की राशि 10 हजार नगद, दो मोबाइल, दो बाइक, 1 किलो 300 ग्राम चरस बरामद किया है. डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया.

ये भी पढ़ें-सहरसा में दो बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखा की छिनतई, नकदी व मोबाइल उड़ाए

पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार:बीते बुधवार को देर संध्या सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक रोड स्थित गोदाम के पास 2 बाइक पर सवार चार अपराधकर्मियों के द्वारा प्रशांत कुमार नामक व्यक्ति से हथियार के बल पर 30000 रुपये नगद, एक मोबाइल लूटकर घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़ित ने लूट की घटना को लेकर सदर थाने में आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरु कर दी थी. इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक ब्रजेश चौहान, कुलवंत कुमार, अरबिंद कुमार, मनीष कुमार और बिक्की रविदास शामिल थे. उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी सेल और सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के सराही मोहल्ला वार्ड नं 4 स्थित अमन लॉज से बीते देर रात चारों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया.

डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामले का खुलासा:डीएसपी एजाज हाफिज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलास करते हुए बताया कि बीते बुधवार को युवक के साथ लूटपाट की घटना के बाद आवेदन दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गछित कर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.

"पीड़ित के द्वारा लूट की घटना को लेकर आवेदन दिया गया था. उसी के आलोक में सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार के द्वारा टीम गठित की गई. उसी टीम के द्वारा घटना के दिन ही गुप्त सूचना के आधार पर अमन लॉज में छापामारी किया गया. छापामारी के दौरान चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से लूटी हुई राशि 10 हजार नगद, एक मोबाइल बरामद किया गया है.गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है".-एजाज हाफिज मनी, डीएसपी

ये भी पढ़ें-सहरसा में लूट के दौरान बदमाशों ने की गोलीबारी, 3 साल की बच्ची की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details