सहरसा:डीएम कृष्णैया हत्याकांड मामले में जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह को आनन-फानन में सहरसा मंडलकारा से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया. प्रशासनिक कार्रवाई पर पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी और सहरसा विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी लवली सिंह ने पक्षपात का आरोप लगाया है. वहीं, मेडिकल बोर्ड के निर्देश पर 20 दिनों के बेड रेस्ट के बावजूद जेल में शिफ्ट किया गया. जिस पर पूर्व सांसद के जान पर खतरा का आरोप लगाते हुए सरकार और प्रशासन को ही कठघरे में खड़ा किया है.
सरकार और प्रशासन लगाई आरोप
दरअसल, गोपालगंज के तत्कालीन डीएम कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व सांसद इन दिनों सहरसा मंडलकारा में बंद थे. जिन्हें देर रात लगभग 2 बजे भारी सुरक्षाबल के साथ बिना किसी पूर्व सूचना के भागलपुर जेल ले जाया गया. जबकि, पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद सहरसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने प्रशासनिक कार्रवाई पर कहा कि आनंद मोहन सिंह की सेहत बहुत अच्छी नहीं है. मेडिकल बोर्ड ने इन्हें 20 दिनों तक बेड रेस्ट की सलाह दी थी. पर नियम कानून को ताक पर रख बिहार सरकार के निर्देश पर मुझे हराने के लिए सरकार और प्रशासन ने यह साजिश की है.