सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में ओवरब्रिज निर्माण को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. इस बार पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने ओवरब्रिज निर्माण को लेकर आंदोलन करने का फैसला लिया है. उन्होंन 16 दिसंबर को प्रथम चरण में विशाल प्रदर्शन करने की बात कही है.
आंदोलन का निर्णय लिया: दरअसल, जिले में ओवरब्रिज निर्माण का चार बार शिलान्यास हो गया है. लेकिन इसके बावजूद निर्माण नहीं होने से शहरवासियों की परेशानी बढ़ी रहती है. इन्हीं जनसमस्याओं को लेकर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने आंदोलन का निर्णय लिया है. उन्होंने वादा किया है कि जबतक मांग पूरी नहीं होगा तबतक आंदोलन जारी रहेगा.
कोर्ट और जनता को गुमराह किया जा रहा:इस संबंध में उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज एक मजाक बन गया है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष इमानदारी से अपना पक्ष नहीं रख रहे है. उनके मन में बेईमानी है. इसलिए बार-बार तारीख पर तारीख बढ़ा रहे है. कोर्ट और जनता को गुमराह किया जा रहा. हम राज्य और केंद्र दोनों की सरकार से मांग करते है कि जब आप दोनों को एक तरफ रेलवे कहती है कि हम अपने जमीन में नही बनने देंगे दूसरे तरफ पुल निर्माण निगम कहती है कि हम पुराने एलायनमेंट में बनाएंगे. इसको रोका किसी और ने है और इसकी सजा जनता को मिल रही है.