भिक्षाटन करते पूर्व विधायक. सहरसा: बिहार के सहरसा में कोसी नदी के कटाव से प्रभावित परिवारों के सहायता के लिए बुधवार 13 सितंबर को पूर्व विधायक किशोर कुमार के नेतृत्व में भिक्षाटन किया गया. नव निर्माण मंच के तत्वावधान में सहरसा के शंकर चौक, दलहान चौक, धर्मशाला रोड, महावीर चौक, कपड़ापट्टी में नव निर्माण मंच के संस्थापक सह पूर्व विधायक किशोर कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ेंःSaharsa News: बलान नदी में डूबे छात्र की 2 दिन बाद मिली लाश, परिवार में कोहराम
व्यवसायी व आम लोगों ने की मददः भिक्षाटन कार्यक्रम में नितेश दहलान, आशु शंघाई, सोनी दहलान, विकास खेतान और गिरधारी भीमसरिया ने हिस्सा लिया. नगर के व्यवसायियों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया. आम लोगों ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए नकद रुपये के साथ साड़ी और बच्चों के लिए कपड़े दिए. भिक्षाटन कार्यक्रम को लेकर किशोर कुमार ने बताया कि कुल 19,951 रुपये सहयोग राशि के रूप में जमा हुए.
"मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है. नव निर्माण मंच जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़ा रहा है. आज व्यापारियों ने यह सहयोग देकर पुण्य का कार्य किया है. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सरकार को कोई दिलचस्पी नहीं है. इसलिए बार-बार आग्रह कर थक जाने के बाद हमने जन सहयोग से मदद के लिए लोगों के बीच गए."- किशोर कुमार, पूर्व विधायक
भिक्षाटन करते पूर्व विधायक. ये रहे मौजूदः पूर्व विधायक ने कहा कि वे लोगों की मदद और जन सहयोग की भावना को बढ़ाने के लिए भिक्षाटन किया गया. इस मौके पर राजू गुप्ता, प्रवीण सिंह, पंकज सिंह, रोहित साह, सोनू सिंह, उमेश कुमार सिंह, पिंटू झा, रौनक सिंह, दीपक पोद्दार, सत्यम सिंह, गुंजन सिंह समेत अन्य युवाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.