सहरसाःबिहार के सहरसा जिले में कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. तटबंध के निचली हिस्से के कई स्कूल परिसर में पानी घुस गया है. पानी की वजह से पठन पाठन बंद हो गया. यहां तक कि स्कूल के कार्यालय के अंदर भी पानी घुसा हुआ है. बच्चों के साथ शिक्षक को भी काफी परेशानी हो रही है. वहीं, एक स्कूल परिसर में लगे पानी में कुछ बच्चे स्नान करते भी नजर आए, जो हादसा को दावत देने से कम नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Flood In Saharsa: नेपाल में बारिश से कोसी में उफान, बाढ़ के खतरे से लोग सहमे
सहरसा में स्कूल बना 'स्विमिंग पूल.. ' :इस सिलसिले में एक ग्रामीण मुश्ताक ने कहा कि बाढ़ का पानी स्कूल में घुस गया है. स्कूल स्विमिंग पूल' बन गया है. शिक्षक सब किनारे खड़े हैं और सभी बच्चे स्कूल परिसर में जमा बाढ़ के पानी में मौज मस्ती कर रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के पानी ने परेशानी बढ़ा दी है. लोगों के घर तबाह हो रहे है. घर बार सामान सब डूब गए है. घर-घर में पानी घुसा हुआ है.