बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में नीतीश के मंत्री का विरोध, बोले जीवेश मिश्रा- बाढ़ सहायता राशि पर पीड़ितों का अधिकार, नहीं होने देंगे अन्याय - bihar latest news

मंत्री जीवेश मिश्रा जैसे ही महिषी प्रखंड पहुंचे लोगों ने उनका घेराव कर दिया. बाद में मंत्री के आश्वासन पर जाम तो हट गया. लेकिन इन बाढ़ पीड़ितों की मांग पर कोई निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन और आगे बढ़ सकता है. बाढ़ पीड़ितों की मांग है कि उनके क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए.

जीवेश मिश्रा का घेराव
जीवेश मिश्रा का घेराव

By

Published : Sep 14, 2021, 6:52 PM IST

सहरसाःमहिषी प्रखंड के बहुरवा चौक पर नाराज बाढ़ पीड़ितों ने श्रम संसाधन सह प्रभारी मंत्री जीवेश मिश्रा(minister jivesh mishra) के काफिले को अचानक रोक दिया और जमकर नारेबाजी (sloganeering) की. बाद में बाढ़ पीड़ितों को मंत्री ने आश्वासन दिया तब जाकर जाम खत्म हुआ और मंत्री की गाड़ी आगे बढ़ी.

ये भी पढ़ेंःसहरसा में बारिश और बाढ़ से खेतों में लगी फसल बर्बाद, गल गए धान के बिचड़े

दरअसल ये लोग बाढ़ से प्रभावित पंचायत को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित नहीं करने और बाढ़ सहायता राशि नहीं मिलने से नाराज थे. महिषी प्रखंड के 19 पंचायतों में 11पंचायत पूरी तरह से और 4 पंचायत आंशिक रुप से बाढ़ से प्रभावित हैं. सरकार का मानना है कि बाढ़ से प्रभावित जितने इलाके हैं सभी को बाढ़ राहत दिया जायेगा. लेकिन इस बार इन क्षेत्रों को नजरअंदाज कर दिया गया.

देखें वीडियो

यही वजह है कि बाढ़ से प्रभवित क्षेत्र के लोगो ने मंत्री का घेराव कर अपना विरोध जताया. मौके पर मौजूद आरापट्टी मुखिया शांतिलक्ष्मी और भेलाही पंचायत समिति सदस्य मो. कय्यूम ने बताया कि यहां सभी जनप्रतिनिधि और जनता ने मिलकर मंत्री का घेराव किया है. हमलोगों की मांग है कि बाढ़ से प्रभावित जितने पंचायत हैं. सभी पंचायत को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र घोषित करें और सभी को समुचित मुआवजा दें.

लोगों ने कहा कि एक साजिश के तहद बिना जांच पड़ताल के मंत्री के आगमन की सूचना पर आनन फानन में कुछ पंचायत के कुछ वार्ड को आंशिक रूप से बाढ़ प्रभवित क्षेत्र घोषित किया गया है. जो अनुचित है. मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया कि इस मामले पर बुधवार को होने वाली बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा.

ये भी पढ़ेंःबुधवार से उपेंद्र कुशवाहा की कोसी प्रमंडल में जनसंवाद यात्रा, तैयारी है पूरी

वहीं, प्रभारी मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि बाढ़ सहायता राशि पर पहला अधिकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों का है. बुधवार को होने वाली समीक्षा बैठक में इस मुद्दे पर समीक्षा कर निर्णय लिया जायेगा और सबके साथ न्याय किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details