सहरसाः बिहार में सहरसा (Saharsa News) के कोसी तटबन्ध (Kosi embankment) के अंदर के पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने बाढ़ से प्रभावित पंचायत को बाढ़ पीड़ित क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर रोड जाम किया. सभी पीड़ित को शीघ्र बाढ़ राहत मुहैया करवाने की मांग की. मामला महिषी प्रखंड के तटबन्ध के अंदर स्थित बहुरवा चौक का है.
यह भी पढ़ें- भागलपुर में बाढ़ से किसानों को 400 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान, प्रखंडवार जानिए रिपोर्ट...
महिषी प्रखंड के बहुरवा चौक पर बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम कर सरकार व प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इनलोगों ने बाढ़ से प्रभावित पंचायत को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने एवं सभी प्रभावितों को शीघ्र आपदा मद से बाढ़ सहायता राशि मुहैया करवाने की मांग की.
दरअसल महिषी प्रखंड के 19 पंचायतों में 11 पंचायत पूर्ण रूपेण एवं 4 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित हैं. सरकार का मानना है कि बाढ़ से प्रभावित जितने इलाके हैं, सभी को बाढ़ राहत दिया जाए. परन्तु इस बार इन क्षेत्रों को नजर अंदाज कर दिया गया. यही वजह है कि बाढ़ से प्रभवित क्षेत्र के लोग मुख्य सड़क जामकर अपना विरोध जता रहा हैं.
मौके पर मौजूद मो. कयामुल की माने तो यहां बाढ़ से प्रभावित कुल 152 वार्ड बाढ़ से प्रभावित हैं. उसमें से पहले 64 वार्ड को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया. इसी मामले को लेकर गत 14 सितम्बर को प्रभारी मंत्री के घेराव करने के बाद इसकी संख्या बढ़कर कुल 106 वार्ड हो गयी. पर इनलोगों की मांग है कि जबतक सभी प्रभावित वार्डों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित नहीं किया जाएगा. सभी को समुचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तबतक हमलोगों का विरोध जारी रहेगा.
हालांकि रोड जाम की सूचना पर अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष जाम स्थल पहुंच आंदोलनकारियों को जाम हटाने का आग्रह करते रहे. बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटा लिया गया.
'हमलोगों ने कुल 152 वार्डों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मानते हुए मुआवजा राशि भुगतान की तैयारी की हुई थी. लेकिन विभाग का गाइडलाइन आने के बाद उसके अनुरूप जितने वार्ड आए, सभी को चिन्हित किया गया. इनलोगों की मांग है कि सभी बाढ़ से प्रभावित पंचायत के सभी वार्डों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करते हुए समुचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए. हमने इनकी मांगों को जिलाधिकारी के पास देने का आश्वासन दिया. तब जाकर रोड जाम हटाया गया.'-देवनंदन सिंह, अंचलाधिकारी
यह भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत, सरकार देगी मुआवजा