बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लापरवाही: स्कूल में घुस आया बाढ़ का पानी फिर भी जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे - flood in Bihar

बिहार के सहरसा में नवहट्टा प्रखंड के कोशी बांध इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है. कई स्कूल इसकी जद में आ गए हैं. गोविंदपुर प्राथमिक स्कूल में बाढ़ का पानी घुस चुका है. फिर भी स्कूल के छात्रा जान जोखिम में डालकर स्कूल आ रहे हैं.

सहरसा के गोविंदपुर प्राथमिक स्कूल में घुसा बाढ़ का पानी
सहरसा के गोविंदपुर प्राथमिक स्कूल में घुसा बाढ़ का पानी

By

Published : Aug 4, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 7:12 PM IST

सहरसा : बिहार के सहरसा में बाढ़ (flood in Saharsa ) का पानी प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर स्कूल में बाढ़ का पानी (flood water inter in Govindpur Primary School) घुसने से शिक्षक और छात्र को स्कूल जाने आने में काफी परेशानी हो रही है. शिक्षक जान जोखिम में डालकर तेज बहाव वाले पानी में स्कूल जाने को मजबूर हैं. बावजूद इसके जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी नहीं की है. बच्चे इस बाढ़ में भी स्कूल आने पर विवश हैं. टीचर भी जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Flood In Bihar : बिहार में बाढ़ का कहर, कई जिलों में लोग परेशान

बाढ़ में भी खुला है स्कूल: सहरसा के नवहट्टा प्रखंड के प्राथमिक स्कूल में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे वहां पढ़ने वाले छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल के शिक्षक और छात्रों को जान जोखिम में डालकर स्कूल आना पड़ रहा है है. मामला नवहट्टा प्रखंड के गोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय का है.कोशी बांध क्षेत्र के अंदर ही ये स्कूल आता है. इस वजह से इलाके में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. शिक्षकों को भी तेज बहाव का सामना करना पड़ता है. अभी तक इन इलाकों के स्कूलों की छुट्टी शिक्षा विभाग ने नहीं की है.

''बाढ़ के समय स्कूल जाने का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है और स्कूल में भी बाढ़ का पानी घुस जाता है. जिससे काफी परेशानी होती है. जान जोखिम में डालकर तेज पानी के बहाव में जाना पड़ता है. मजबूरी है नौकरी करते हैं स्कूल जाना ही पड़ेगा''- मृतुल्लाह, शिक्षक, गोविंदपुर प्राथमिक स्कूल

वहीं, दूसरे शिक्षक मुकुंदचंद्र भारती ने कहा कि विभाग और जिला प्रशासन इस मामले में लापरवाह बना हुआ है. वो किसी हादसे का इंतजार कर रहा है. उन्होंने ये भी कहा की हरेक साल बाढ़ का पानी आने से रास्ता अवरुद्ध हो जाता है और स्कूल में भी बाढ़ का पानी घुस जाता है. काफी परेशानी झेलकर बच्चे स्कूल जाते हैं और कोई देखने वाला नहीं है.

Last Updated : Aug 4, 2022, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details