सहरसा: बिहार की सहरसा पुलिस (Saharsa Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले में लूटपाट करने की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने मौके वारदात से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई मंगलवार की सुबह में सुलिंदाबाद (Sulindabad) के पास की. गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार और कारतूस (Arms And Cartridges) भी पुलिस ने बरामद किया है.
यह भी पढ़ें -चुनाव में मिली हार तो आर्थिक तंगी से परेशान मुखिया प्रत्याशी ने शुरू कर दिया लूटपाट, पुलिस ने यूं दबोचा
बता दें कि गिरफ्तार अपराधी राहगीरों से लूटपाट की घटना अंजाम देकर मौके से फरार हो जाता थे. लेकिन मंगलवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लूटपाट गिरोह के सदस्य सुलिंदाबाद के आगे गाछी में राहगीरों से लूटपाट की योजना बना रहे है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सुलिंदाबाद में छापेमारी अभियान चलाई. इस दौरान पुलिस ने लूटपाट गिरोह के पांच सदस्यों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.