बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार और कारतूस बरामद

सहरसा में बीते दिनों अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप कर्मी के साथ लूट (Robbery From Petrol Pump Worker) की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार (Five Arrested In Robbery Case) किया है. इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. पढ़िये पूरी खबर..

पेट्रोल पंप कर्मी सु हुए लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा
पेट्रोल पंप कर्मी सु हुए लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Nov 25, 2021, 8:24 PM IST

सहरसा:सहरसा पुलिस (Saharsa Police) को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हाल ही में एक पेट्रोल पंप कर्मी से लूट कांड का खुलासा (robbery case exposed) करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार (Five arrested in robbery case) किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से लूटकांड में प्रयुक्त बाइक के साथ लूट की राशि में से 1 लाख 90 हजार रुपये, तीन पिस्टल, एक देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, सात खोखा और सात मोबाइल बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:सहरसा: लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश, पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

दरअसल बीते 22 नवम्बर को सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप एक पेट्रोल पंप कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 4 लाख 67 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. बताया जा रहा है कि जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल स्थित मनोरमा पेट्रोल पंप के मैनेजर 22 नवम्बर को अपनी बाइक की डिक्की में रुपये लेकर सहरसा लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते मे शाहपुर गांव के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

पेट्रोल पंप कर्मी सु हुए लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा

जिसके बाद पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया. इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के हकपारा स्थित एक किराए के मकान में छिपे अपराधियों की घेराबंदी की. इस दौरान अपराधियों द्वारा पुलिस पर कई राउंड फायरिंग भी की गई. जिसके बाद पुलिस ने सभी अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों के नाम गंगा शर्मा, अमित पासवान, मोहन शर्मा, राहुल कुमार और रत्न झा है. सभी अपराधी जिले के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. जो आए दिन शहर में लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देते थे.

एसपी लिपि सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर के समीप मनोरमा पेट्रोल पंप के मैनेजर से अपराधियों 4 लाख 67 हजार रुपये की लूटपाट की गई थी. जांच के बाद इस मामले में पांच शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के पास से लूट की राशि मे से एक लाख नब्बे हजार रुपये, तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, सात खोखा, लूट में प्रयुक्त ग्लैमबर मोटरसाइकिल एवं सात मोबाइल बरामद की गई है. गिरफ्तार सभी आरोपियों का का अपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया की यह पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी होने से लूट और छिनतई की जो घटना हो रही थी, अब इस पर रोकथाम होगी. फिलहाल सभी को आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:कटिहार में हथियारबंद अपराधियों का तांडव, पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे 4 लाख 16 हजार रुपये

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details