सहरसा:बिहार के सहरसा (Sarhsa) जिले में पानी से भरे गड्ढे में डूब कर पांच बच्चों की मौत (Children Died) हो गई. सभी बच्चे गड्ढे में नहाने के लिए उतरे थे. वहीं, सभी बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच की बतायी जा रही है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के बस्ती इलाके का है.
ईंट भट्ठे के लिए खोदा गया था गड्ढा
बताया जाता है कि ईंट भट्ठा (Brick kiln) के लिए गड्ढा खोदा गया था. सभी बच्चे उसी पानी से भरे गड्ढे में नहाने के लिए उतरे थे. नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से 5 बच्चों की डूबकर मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर: गंडक नदी में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूबे, एक की मौत
घटना स्थल पर जुटी भारी भीड़
वहीं, घटना की खबर लगते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इक्टठा हो गई. मौके पर मौजूद स्थानीय ने बताया कि चिमनी के पीछे गड्ढा था. जहां बच्चे स्नान करने गये थे. उसी दौरान पांच बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) शम्भूनाथ झा ने बताया कि सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.