बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला दारोगा से पिस्टल चोरी मामलाः पांच आरोपी हिरासत में - ईटीवी भारत न्यूज

बिहरा थाना में पदस्थापित पीएसआई निक्की कुमारी (PSI Nikki Kumari) से सरकारी पिस्टल चोरी मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

न
वन

By

Published : Dec 16, 2021, 8:58 PM IST

सहरसाःबिहरा थाना में पदस्थापित पीएसआई निक्की कुमारी की सरकारी पिस्टल और रुपये चोरी मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत (Five Accused Detained In Pistol Theft) में लिया है. साथ ही इस मामले में कई जिलों में छापेमारी जारी है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी लिपी सिंह (SP Lipi Singh) ने कहा कि पीएसआई से पिस्टल और गोलियां चोरी की गई थी. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें:अररिया: अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया

जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु दारोगा निक्की कुमारी खगड़िया में करीब साढ़े नौ बजे जानकी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी नंबर एस थ्री में चढ़ी थीं. साइड लोअर बर्थ पर बैठी और अपना ट्राली बैग बर्थ के ऊपर वाली सीट पर रख दिया था. ट्रेन खगड़िया से खुलने के बाद मानसी पहुंची तो वहां पर दो व्यक्ति उनकी बोगी में चढ़े. इसके बाद एक व्यक्ति उनके सामान के पास बैठ गया जबकि दूसरा गेट पर खड़ा था. सहरसा पहुंचने पर जब पीएसआई ने देखा तो पर्स में रखा सर्विस पिस्टल समेत मैगजीन में लगी पांच गोली और चार हजार रुपये गायब थे.

देखें वीडियो

घटना के बाद रेल पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया गया. मामले को लेकर बीते कुछ दिनों से सहरसा और रेल पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की रात खगड़िया, भागलपुर और बेगूसराय में पुलिस ने छापेमारी कर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया.

ये भी पढ़ें:राजधानी में फिर बढ़ रहा है चोरों का आंतक, DAV स्कूल के क्षेत्रिय ब्रांच ऑफिसर के घर लाखों की चोरी

सूत्रों के मुताबिक बिहरा थाना में पदस्थापित पीएसआई निक्की कुमारी अपने वरीय पुलिस पदाधिकारी को बिना सूचना दिए ही अपने किसी रिश्तेदार की शादी में बेगूसराय चली गयी थीं. जबकि उनकी डयूटी पंचायत चुनाव में लगी थी. पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगने के बाद भी वह छह दिसंबर को अपने रिश्तेदार की शादी में भाग लेकर दूसरे दिन सहरसा वापस लौट रही थी. इसी क्रम में ट्रेन में उनकी पिस्तौल, गोली और रुपये चोरी हो गयी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details