सहरसाःबिहरा थाना में पदस्थापित पीएसआई निक्की कुमारी की सरकारी पिस्टल और रुपये चोरी मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत (Five Accused Detained In Pistol Theft) में लिया है. साथ ही इस मामले में कई जिलों में छापेमारी जारी है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी लिपी सिंह (SP Lipi Singh) ने कहा कि पीएसआई से पिस्टल और गोलियां चोरी की गई थी. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें:अररिया: अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया
जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु दारोगा निक्की कुमारी खगड़िया में करीब साढ़े नौ बजे जानकी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी नंबर एस थ्री में चढ़ी थीं. साइड लोअर बर्थ पर बैठी और अपना ट्राली बैग बर्थ के ऊपर वाली सीट पर रख दिया था. ट्रेन खगड़िया से खुलने के बाद मानसी पहुंची तो वहां पर दो व्यक्ति उनकी बोगी में चढ़े. इसके बाद एक व्यक्ति उनके सामान के पास बैठ गया जबकि दूसरा गेट पर खड़ा था. सहरसा पहुंचने पर जब पीएसआई ने देखा तो पर्स में रखा सर्विस पिस्टल समेत मैगजीन में लगी पांच गोली और चार हजार रुपये गायब थे.