बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में स्कॉर्पियो को घेरकर बाइक सवार अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग - Crime In Bihar

बिहार के सहरसा में स्कॉर्पियो पर गोलीबारी हुई है. जिस वक्त अपराधियों ने गाड़ी पर गोली चलाई, उस वक्त गाड़ी में कई लोग सवार थे. पढ़ें पूरी खबर...

अपराधियों ने की फायरिंग
अपराधियों ने की फायरिंग

By

Published : Jan 31, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 5:49 PM IST

सहरसाः बिहार के सहरसा में अपराधियों (Crime In Bihar) का हौसला सातवें आसमान पर दिख रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी चौक के पास का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक स्कॉर्पियो पर गोलीबारी (Firing On Scorpio In Saharsa) की है. इस घटना में चालक समेत स्कॉर्पियो सवार बाल-बाल बच गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Firing In Jamui: आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो में एक मासूम बच्चा सहित तीन लोग सवार थे. हालांकि, सभी सुरक्षित हैं. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने रिफ्यूजी चौक पर आगजनी की और सड़क जामकर विरोध दर्ज कराया. वहीं सड़क जाम होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझा-बुझाकर जाम शांत कराया.

घटना के संबंध में शर्मा चौक ब्लॉक रोड निवासी पीड़ित मिथलेश यादव ने बताया कि वह अपने दोस्त के घर से स्कार्पियो पर सवार होकर मासूम बेटे को पहुंचाने के लिए घर जा रहे थे. लेकिन गाड़ी जब रिफ्यूजी चौक से गुजर रही थी, तभी दो-तीन बाइक पर सवार करीब पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और गोलीबारी शुरू कर दी. इस बावत मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई, जमीन विवाद में हुआ था मर्डर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 31, 2022, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details