सहरसा में दिनदहाड़े फायरिंग. सहरसाः बिहार के सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक किराना दुकानदार पर गोलियां (Firing on businessman in Saharsa) चला दी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. मामले की छानबीन में सदर थाना पुलिस जुट गई है. जिस तरह से आये दिन शहर के विभिन इलाकों में आपराधिक घटनाएं घट रही हैं उससे लग रहा है कि अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो रहा है. दिन दहाड़े गोलीबारी से लोगों में दहशत है.
इसे भी पढ़ेंः Land Dispute In Saharsa: गर्दन मरोड़ कर जमीन पर पटक कर बुजुर्ग महिला को मार डाला
जमीन विवाद में गोली मारने आया थाः मिली जानकारी के अनुसार घटना कृष्णा नगर मोहल्ले की है. बुधवार दोपहर करीब 3 बजे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक किराना दुकानदार पर पिस्तौल ताना. जैसे ही दुकानदार ने युवक को पिस्तौल तानते हुए देखा तो वह भाग गया. अपराधी गोली फायर करते हुए फरार हो गये. अपराधियों की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी. इस मामले को लेकर जब छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि अपराधी जमीन विवाद में गोली मारने आया था.
पुलिस कर रही जांचः किराना दुकानदार कुणाल पंडित ने बताया कि उसकी किसी से कोई लड़ाई नहीं है. उसने बताया कि बाइक सवार अपराधी गोली चलाने लगे तो आगे बैठे युवक ने बताया कि यह नहीं है. तब दूसरे अपराधी ने मुझ को छोड़कर ऊपर हवा में गोली चलाने लगा. अपराधी किसको मारने आया था यह पता नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर अपराधी किसी को टारगेट करने आए थे. वैसे इस मामले की छानबीन में सदर थाना पुलिस जुट गई है.
"अज्ञात बदमाशों के द्वारा हवाई फायरिंग की गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. बदमाशों की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी"- सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्यक्ष