सहरसा: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. बदमाश बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला (Crime In Saharsa) सहरसा का है. जहां दो अलग-अलग जगहों पर बेखौफ (Firing In Two Area Of Saharsa) अपराधियों ने गोलीबारी की है. पहली घटना सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के अमृता गांव की है. जहां अपराधियों ने रंगदारी को लेकर सुधीर यादव को गोली मार दी. वहीं दूसरी घटना बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गांव की है. जहां वृद्ध व्यक्ति को गोली मारी गई है.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा: बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक को लूटा, 5 मिनट में 9 लाख लेकर हुए फरार
बता दें कि, सहरसा के दो इलाकों में अपराधियों ने गोलीबारी की है, सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के अमृता गांव में रंगदारी की मांग को लेकर पहुंचे श्यामल यादव, बिपिन यादव समेत अन्य अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर सुधीर यादव को गोली मार दिया. वहीं, दूसरी तरफ बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में 70 वर्षीय कार्तिक साह को पड़ोसी दिनेश सिंह के बड़े पुत्र ने गोली मारकर घायल कर दिया. दोनों अलग-अलग मामले को लेकर पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.